धनबाद : कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे के बीच जिले से अच्छी खबर है. पिछले एक सप्ताह के भीतर कोरोना पॉजिटिव 22 गर्भवती महिलाओं ने बच्चों को जन्म दिया, सभी नवजात की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है.
निगेटिव आई नवजात की रिपोर्ट इन बच्चों की देखभाल के लिए स्पेशल मेडिकल टीम गठित की गई है, ताकि सभी नवजात को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके.
यह भी पढ़ें :धनबादः स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को लेकर डीसी ने जारी किए दिशा निर्देश, कहा-सख्ती से होगा पालन
इन सभी बच्चों का जन्म धनबाद के एसएनएमएमसीएच और लक्ष्मी नारायण महिला अस्पताल में हुआ है. डॉक्टर ने बताया कि प्रेग्नेंसी के दौरान सभी महिलाओं की इम्यूनिटी अच्छी थी, जिससे सभी बच्चों की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई, सभी बच्चे सुरक्षित और स्वस्थ हैं. इन नवजात शिशुओं को सुरक्षित रखना बड़ी चुनौती है. इसको लेकर डॉक्टर्स की स्पेशल टीम बनाकर निगरानी की जा रही है. सिविल सर्जन डॉ. गोपाल दास ने बताया कि प्लेसेंटा के माध्यम से मां का एंटीबॉडी बच्चे के शरीर मे प्रवेश करता है, जिसके कारण बच्चों में बाहरी रोगों से लड़ने की क्षमता विकसित हो जाती है.