जलगांव: चार दिन पहले प्री-मॉनसून बारिश के कारण जलगांव जिले के रावेर और मुक्ताईनगर तालुका में हजारों हेक्टेयर केले के बाग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं. किसानों की मांग है कि राज्य सरकार कम से कम 2 लाख रुपये प्रति एकड़ जल्द से जल्द मदद मुहैया कराए.
बता दें कि जलगांव जिले के रावेर और मुक्ताईनगर तालुकाओं को क्षतिग्रस्त 2100 हेक्टेयर केले के बागों में चार दिन पहले भारी प्री-मॉनसून बारिश हुई थी. इससे खेती समेत घरों को भारी नुकसान हुआ है.
दोनों तालुकों में ढाई हजार हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में केले के बाग नष्ट हो गए हैं. राजस्व एवं कृषि विभाग नुकसान की जांच कर रहा है.
प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, मुक्ताईनगर तालुका में 1300 से 1400 हेक्टेयर और रावेर तालुका में लगभग 800 हेक्टेयर में केले के बाग क्षतिग्रस्त हो गए हैं.