दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार में वज्रपात से 24 घंटे में 21 की मौत, ऑरेंज अलर्ट जारी - बिहार में वज्रपात से कितनी हुई मौत

मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने बिहार के 12 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस दौरान हल्की से मध्यम मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना है. वहीं, बिहार में वज्रपात से मरने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. पढ़ें पूरी खबर...

Bihar
Bihar

By

Published : Jun 26, 2021, 6:49 PM IST

पटना :बिहार में मानसून (Monsoon in Bihar) के प्रवेश के बाद से ही लगातार बारिश (Bihar Rain) हो रही है. मौसम विभाग ( Meteorological Department ) ने आज प्रदेश के 12 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert ) जारी किया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बिहार के इन जिलों में वज्रपात के साथ हल्की बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है.

इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने बिहार की राजधानी पटना समेत जहानाबाद, लखीसराय, भागलपुर, मुंगेर, बेगूसराय, खगड़िया, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, कैमूर और रोहतास में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, राज्य के इन जिलों के कुछ भागों में अगले 2 से 3 घंटे में वज्रपात के साथ हल्की बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है. साथ ही बिहार के इन जिलों में तेज हवा करीब 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की भी संभावना है.

ऑरेंज अलर्ट : मूसलाधार बारिश का अनुमान
चक्रवात के कारण मौसम के बहुत अधिक खराब होने की आशंका होती है जो कि सड़क और वायु परिवहन को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ जान और माल की क्षति भी कर सकता है. ऐसे में ऑरेंज अलर्ट जारी किया जाता है. ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) में लोगों को घरों में रहने की सलाह दी जाती है.

इन जगहों पर वज्रपात की संभावना
बता दें कि नवादा जिले के काशीचक, कौआकोल, नारदीगंज, नवादा, पकरीबरावां, वारिसलीगंज, अकबरपुर, गोविंदपुर, मेसकौर, नरहट, रजौली, रोह, सिरदला प्रखंड में अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, शेखपुरा जिले के शेखपुरा, चेवाड़ा, अरियरी प्रखंड में अलर्ट किया गया है. साथ ही जमुई जिले के सिकंदरा, अलिगंज, बरहट प्रखंड में अलर्ट है.

मौसम विभाग की अपील
मौसम विभाग (Weather Department) के पूर्वानुमान के अनुसार पूरे बिहार में मानसून का प्रभाव जारी है. विभाग ने लोगों से अपील की है कि जब बारिश हो या बिजली कड़के तो लोग पक्के मकान में शरण लें. इस दौरान पूरी सावधानी बरतें. खुले मैदान, नदियां, जलजमाव वाले क्षेत्र, आम और लीची के बागान जैसे जगहों पर बिजली गिरने की संभावनाएं अधिक हैं.

पिछले 24 घंटों के बाद चार और लोगों की वज्रपात से मरने की सूचना प्राप्त हो रही है. जहां नवादा और छपरा में दो-दो लोगों की वज्रपात की वजह से मौत हो गई. हालांकि, आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा मिल रही जानकारी के अनुसार, सभी जिले के डीएम से मौतों के आंकड़े मांगे जा रहे हैं उम्मीद है दोपहर तक के आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी किया जाएगा.

  • बिहार के इन जिलों में वज्रपात से हुई मौत:

नवादा के मिर्जापुर पंचायत में दो की मौत
नवादा के मेसकौर प्रखंड के मिर्जापुर पंचायत के दो गांवों में वज्रपात से एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई. यह हादसा तब हुआ जब ये लोग खेत में काम कर रहे थे.

गोविंदपुर में भी एक शख्स की गई जान
नवादा के गोविंदपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार की दोपहर रिमझिम बारिश हो रही थी. तभी वज्रपात होने से एक 28 वर्षीय युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.

सीतामढ़ी के चकौती पंचायत में एक की मौत
जिले के बोखड़ा प्रखंड के पकटोला गांव निवासी वाले सहनी के पुत्र संजीत सहनी (उम्र 25) की मौत प्रकृति आपदा आकाशीय बिजली गिरने से हो गई है. वही, एक व्यक्ति जख्मी भी हो गया हैं. इस घटना के बाद से लोगों ने जिलाधिकारी से मुआवजे की मांग की है.

औरंगाबाद में दो बच्चों की मौत

औरंगाबाद के बड़ेम क्षेत्र के पचमों गांव में वज्रपात से दो बच्चों की मौत हो गयी है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मुजफ्फरपुर में दो लड़कियों की मौत

मुजफ्फरपुर के हथौड़ी थाना क्षेत्र के बेरई में वज्रपात (ठनका) से दो लड़कियों की मौत हो गयी है.

सारण में एक युवती की मौत
सारण के गड़खा प्रखंड के नरांव टोला धर्मबागी में महेश्वर राय की चौदह वर्षीय बेटी लाखी कुमारी की वज्रपात से मौत हो गई.

रोहतास में दो मासूमों की मौत
रोहतास में वज्रपात से पिछले 2 दिनों में दो मौत हुई है. मृतकों की पहचान कुशदीहरा तिलौथू के 12 वर्षीय बादल कुमार और सबैया राजपुर के 10 वर्षीय आदित्य के रूप में की गई है.

मुजफ्फरपुर में एक बच्चा झुलसा
जिले के मीनापुर के बहादुरपुर में वज्रपात के चपेट में आने से एक बच्चा झुलस गया. साथ ही एक मकान भी धराशाई हो गया.

गोपालगंज एक महिला की मौत
जिले में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई.

मधेपुरा में दो बच्ची की मौत
मधेपुरा में ठनका गिरने से दो बच्ची की मौत हो गयी. दोनों बच्ची खेत में मवेशी का चारा काटने गई थी. तभी ठनका गिरा. मामला सदर प्रखंड के बाराही मोहनपुर गांव का है. दोनों बच्ची काजल कुमारी (उम्र 10 साल) और स्मृति कुमारी (उम्र 8 साल) दोनों बच्ची चारा काट रही थी.

छपरा में दो की मौत
मौसम का कहर सारण जिले के छपरा में भी देखने को मिला. यहां पर वज्रपात से दो लोगों की मौत हो गई.

बेतिया : खेत में खेल रहा था मासूम...
पश्चिम चंपारण के नरकटियागंज में आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम की मौत खेत में ही हो गयी. मासूम अपने पिता और दादी के साथ खेत में गया था.

कैमूर : सिरबीट में महिला की गई जान
कैमूर के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिरबीट में शुक्रवार की शाम आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. जबकि ग्राम कुरई में एक व्यक्ति घायल हो गया. कुरई में ही आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक पंडवा की मौत हो गई. चांद प्रखंड क्षेत्र के ग्राम भलुआरी में एक किसान की एक मवेशी की भी मौत हो गई. पूरी खबर पढ़ने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें...

यह भी पढ़ें -अखिलेश का साथ और किसान आंदोलन से मिलेगी रालोद को 'संजीवनी'! 2022 में तय होगा 'हैंडपंप' का भविष्य

बिजली गिरने पर क्या करें

  • सिर के बाल खड़े हो जाएं या झुनझुनी होने लगे तो फौरन नीचे बैठकर कान बंद कर लें. यह इस बात का संकेत है कि आपके आस-पास बिजली गिरने वाली है.
  • दोनों पैरों को आपस में सटा लें, दोनों हाथों को घुटनों पर रख कर अपने सिर को जमीन की तरफ जितना संभव हो झुका लें. सिर को जमीन से सटने न दें. जमीन पर कभी न लेटें.
  • पेड़ बिजली को आकर्षित करते हैं, इसलिए पेड़ के नीचे खड़े न हों. समूह में न खड़े रहें, अलग-अलग हो जाएं.
  • जहां हैं, वहीं रहें. हो सके तो पैरों के नीचे सूखी चीजें जैसे-लकड़ी, प्लास्टिक, बोरा या सूखे पत्ते रख लें.
  • घर से बाहर हैं तो धातु से बनी वस्तुओं का इस्तेमाल न करें. बाइक, बिजली के पोल या मशीन से दूर रहें.
  • बिजली से चलने वाले उपकरणों से दूर रहें. खिड़कियों, दरवाजे, बरामदे और छत से दूर रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details