पटना :बिहार में मानसून (Monsoon in Bihar) के प्रवेश के बाद से ही लगातार बारिश (Bihar Rain) हो रही है. मौसम विभाग ( Meteorological Department ) ने आज प्रदेश के 12 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert ) जारी किया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बिहार के इन जिलों में वज्रपात के साथ हल्की बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है.
इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने बिहार की राजधानी पटना समेत जहानाबाद, लखीसराय, भागलपुर, मुंगेर, बेगूसराय, खगड़िया, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, कैमूर और रोहतास में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, राज्य के इन जिलों के कुछ भागों में अगले 2 से 3 घंटे में वज्रपात के साथ हल्की बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है. साथ ही बिहार के इन जिलों में तेज हवा करीब 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की भी संभावना है.
ऑरेंज अलर्ट : मूसलाधार बारिश का अनुमान
चक्रवात के कारण मौसम के बहुत अधिक खराब होने की आशंका होती है जो कि सड़क और वायु परिवहन को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ जान और माल की क्षति भी कर सकता है. ऐसे में ऑरेंज अलर्ट जारी किया जाता है. ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) में लोगों को घरों में रहने की सलाह दी जाती है.
इन जगहों पर वज्रपात की संभावना
बता दें कि नवादा जिले के काशीचक, कौआकोल, नारदीगंज, नवादा, पकरीबरावां, वारिसलीगंज, अकबरपुर, गोविंदपुर, मेसकौर, नरहट, रजौली, रोह, सिरदला प्रखंड में अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, शेखपुरा जिले के शेखपुरा, चेवाड़ा, अरियरी प्रखंड में अलर्ट किया गया है. साथ ही जमुई जिले के सिकंदरा, अलिगंज, बरहट प्रखंड में अलर्ट है.
मौसम विभाग की अपील
मौसम विभाग (Weather Department) के पूर्वानुमान के अनुसार पूरे बिहार में मानसून का प्रभाव जारी है. विभाग ने लोगों से अपील की है कि जब बारिश हो या बिजली कड़के तो लोग पक्के मकान में शरण लें. इस दौरान पूरी सावधानी बरतें. खुले मैदान, नदियां, जलजमाव वाले क्षेत्र, आम और लीची के बागान जैसे जगहों पर बिजली गिरने की संभावनाएं अधिक हैं.
पिछले 24 घंटों के बाद चार और लोगों की वज्रपात से मरने की सूचना प्राप्त हो रही है. जहां नवादा और छपरा में दो-दो लोगों की वज्रपात की वजह से मौत हो गई. हालांकि, आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा मिल रही जानकारी के अनुसार, सभी जिले के डीएम से मौतों के आंकड़े मांगे जा रहे हैं उम्मीद है दोपहर तक के आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी किया जाएगा.
- बिहार के इन जिलों में वज्रपात से हुई मौत:
नवादा के मिर्जापुर पंचायत में दो की मौत
नवादा के मेसकौर प्रखंड के मिर्जापुर पंचायत के दो गांवों में वज्रपात से एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई. यह हादसा तब हुआ जब ये लोग खेत में काम कर रहे थे.
गोविंदपुर में भी एक शख्स की गई जान
नवादा के गोविंदपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार की दोपहर रिमझिम बारिश हो रही थी. तभी वज्रपात होने से एक 28 वर्षीय युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.
सीतामढ़ी के चकौती पंचायत में एक की मौत
जिले के बोखड़ा प्रखंड के पकटोला गांव निवासी वाले सहनी के पुत्र संजीत सहनी (उम्र 25) की मौत प्रकृति आपदा आकाशीय बिजली गिरने से हो गई है. वही, एक व्यक्ति जख्मी भी हो गया हैं. इस घटना के बाद से लोगों ने जिलाधिकारी से मुआवजे की मांग की है.
औरंगाबाद में दो बच्चों की मौत
औरंगाबाद के बड़ेम क्षेत्र के पचमों गांव में वज्रपात से दो बच्चों की मौत हो गयी है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.