मुंबई: युद्ध प्रभावित यूक्रेन में माइकोलाइव बंदरगाह (Mykolaiv port in war hit Ukraine) पर 21 भारतीय नाविकों के फंसे होने की जानकारी मिली है. यह जानकारी एजेंसी के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) संजय पराशर ने दी. पराशर ने कहा कि 24 अन्य जहाज भी बंदरगाह पर हैं और उन पर भी भारतीय नाविक हैं.
उन्होंने कहा कि वीआर मैरीटाइम (जहाज प्रबंधन एजेंसी) स्थिति पर नजर रखे हुए है. वहीं, विदेश मंत्रालय, भारतीय दूतावास तथा क्षेत्र नियामक जहाजरानी महानिदेशक सहित सभी संबंधित अधिकारियों को स्थिति से अवगत करा रहा है. जहाजरानी महानिदेशक अमिताभ कुमार से टिप्पणी के लिए सम्पर्क नहीं हो सका. पराशर ने कहा कि पिछले महीने रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध छिड़ने के बाद से चालक दल जहाज से बाहर नहीं आया है और जहाज पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.
पराशर ने कहा वर्तमान में जहाज पोर्ट माइकोलाइव पर ही खड़ा है. हमारे जहाज सहित कुल 25 जहाज वहां हैं. अन्य जहाज पर भी भारतीय नाविक हैं. जहां तक हमारे जहाज का संबंध है, चालक दल और जहाज दोनों वर्तमान में सुरक्षित हैं. पराशर ने कहा कि जहाज पर इंटरनेट और उपग्रह संचार काम कर रहा है. हम फिलहाल चालक दल के सभी सदस्यों और उनके परिवारों के संपर्क में हैं. साथ ही चालक दल खुद भी अपने परिवार के सदस्यों के साथ संपर्क में है.
उन्होंने कहा कि कंपनी के पास उपलब्ध जानकारी के अनुसार रूसी सेना शायद काला सागर तट पर बंदरगाह के बहुत करीब है. उन्होंने कहा कि यदि रूसी सेना बंदरगाह पर आती है और वह कुछ जहाजों को जाने की अनुमति देती है तो ठीक है. अन्यथा हमें बंदरगाह प्राधिकरण से कुछ सहायता की आवश्यकता होगी, जिसमें कुछ टग बोट और अन्य प्रकार की सेवाएं शामिल हैं ताकि जहाज सुरक्षित रूप से प्रस्थान कर सकें.