दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जौनपुर में पटरी से उतरे मालगाड़ी के 21 डिब्बे, रेल ट्रैक हुआ बाधित - जौनपुर

जौनपुर में बदलापुर स्टेशन के पास गुरुवार सुबह बड़ा रेल हादसा टल गया. सुबह लगभग 7:30 बजे मालगाड़ी के 21 डिब्बे बेपटरी हो गए. मौके पर रेलवे अधिकारी पहुंच गए हैं.

जौनपुर
जौनपुर

By

Published : Nov 11, 2021, 1:50 PM IST

जौनपुर :उत्तर प्रदेश के जौनपुर मेंबदलापुर स्टेशन के पास एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई. गुरुवार सुबह करीब 7:30 बजे मालगाड़ी के 21 डिब्बे बेपटरी हो गए. हादसे के बाद के गांव के लोग मौके पर पहुंचे. हादसे में फिलहाल कोई भी हताहत नहीं है. मलबे को हटाकर रूट को शुरू करने की कवायद जारी है.

जानकारी के मुताबिक, सुबह 7:30 बजे जौनपुर के श्री कृष्णा नगर रेलवे स्टेशन के समीप बड़ा रेल हादसा होने से बच गया. मालगाड़ी के 21 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस दौरान तेज आवाज से आसपास गांव के लोग घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े. आवाज इतनी तेज थी कि लग रहा था कोई बड़ा रेल हादसा हो गया. मालगाड़ी के पहिए झटके के कारण एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गए थे. बोगियां पटरी के किनारे उतरी हुई थीं.

पटरी से उतरे मालगाड़ी के 21 डिब्बे

पढ़ें :असम के करीमगंज जिले में बड़ा सड़क हादसा, नौ की मौत

फिलहाल, यह घटना कैसे हुई यह जांच का विषय है, लेकिन इसके कारण लखनऊ, सुल्तानपुर, वाराणसी रेल मार्ग प्रभावित हो गया है. कई गाड़ियों के रूट बदलने की कवायद शुरू कर दी गई है. रेलवे के आला अधिकारियों का कहना है कि दोपहर तक रूट सामान्य कर दिया जाएगा. महामना एक्सप्रेस और पटना इंदौर एक्सप्रेस को रास्ते में खड़ा करा दिया गया.

घटना के बाद से रेलवे के उच्च अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. मलबे को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. हादसा कैसे हुआ इसका जवाब रेलवे जांच के बाद स्पष्ट रूप से बता पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details