दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत में अवैध प्रवास के आरोप में सजा पूरी करने के बाद मथुरा से रवाना हुए 21 बांग्लादेशी - 21 Bangladeshis leave from Mathura

भारत में अवैध तरीके से प्रवेश करने के आरोप में उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद से गिरफ्तार 21 बांग्लादेशियों को रिहा कर कड़ी सुरक्षा के बीच स्वदेश भेज दिया गया.इनमें 13 पुरुष एवं आठ महिलाएं शामिल हैं.अधिकारी ने बताया कि इन सभी को बांग्लादेश सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को सौंपा जाएगा, जो इन सभी को प्रत्यर्पण के लिए बांग्लादेश बॉर्डर पुलिस के हवाले करेगी.

मथुरा जनपद से गिरफ्तार 21 बांग्लादेशियों को रिहा
मथुरा जनपद से गिरफ्तार 21 बांग्लादेशियों को रिहा

By

Published : Feb 16, 2021, 12:41 PM IST

लखनऊ : भारत में अवैध तरीके से प्रवेश करने के आरोप में उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद से गिरफ्तार 21 बांग्लादेशियों को सोमवार को जेल से रिहा कर कड़ी सुरक्षा के बीच स्वदेश भेज दिया गया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बारे में बताया.
अधिकारी ने बताया कि इन सभी को बांग्लादेश सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को सौंपा जाएगा, जो इन सभी को प्रत्यर्पण के लिए बांग्लादेश बॉर्डर पुलिस के हवाले करेगी.

वरिष्ठ जेल अधीक्षक शैलेंद्र कुमार मैत्रेय ने बताया भारत में अवैध रूप से प्रवेश करते पाए गए 21 बांग्लोदशी नागरिकों को सजा पूरी करने के बाद स्थानीय अभिसूचना इकाई की निगरानी में उनके देश प्रत्यर्पण के लिए रवाना कर दिया गया है. इनमें 13 पुरुष एवं आठ महिलाएं शामिल हैं.


पढ़ें : सिंगापुर : नस्लीय भेदभाव को बढ़ावा देने के आरोप में भारतीय मूल के व्यक्ति को जेल


उन्होंने बतायाइन सभी को कड़ी सुरक्षा के बीच रोडवेज बस से कोलकाता के लिए रवाना कर दिया गया, जहां सीमा सुरक्षा बल के हवाले किया जाएगा. इन्हें अलग-अलग समय पर मथुरा के अलग-अलग क्षेत्रों से पकड़ा गया था. इनकी सजा बीते दिसम्बर एवं जनवरी महीने में पूरी हुई थी, लेकिन एक ही परिवार से संबंधित होने के कारण इन सभी को एक साथ वापस भेजा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details