कीव : यूक्रेन और रूस के एक और दौर की वार्ता करने की योजना से कूटनीतिक बातचीत का रास्ता खुला हुआ है. वहीं, रूसी सेना का यूक्रेन के कई शहरों पर आक्रमण जारी है जिससे मानवीय संकट गहरा गया है.मंगलवार को सूरज निकलने से कुछ देर पहले कीव बड़े धमाकों से दहल गया और रूस ने कई मोर्चो पर अपनी बढ़त बना ली है. दूसरी ओर रूसी सेना की घेराबंदी वाले शहर मारियुपोल से 160 नागरिकों की कारों का काफिला निर्धारित मानवीय गलियारे से रवाना हुआ. शहर की काउंसिल ने यह जानकारी दी.दोनों देशों के बीच नयी वार्ता वीडियो कांफ्रेंस के जरिए हुई और यह उच्च स्तर के अधिकारियों की चौथे दौर की वार्ता है. कई घंटों की बातचीत के बाद सोमवार को वार्ता बेनतीजा रही. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के एक सहायक ने कहा कि वार्ताकारों ने तकनीकी विराम लिया है और उनकी मंगलवार को फिर से बातचीत करने की योजना है.जेलेंस्की के सहायक मिखाइलो पोडोलीक ने सोमवार को ट्वीट किया था कि वार्ताकार शांति, युद्धविराम, सैनिकों की तत्काल वापसी और सुरक्षा गारंटी पर चर्चा करेंगे. वहीं, भारत ने यूक्रेन और रूस के बीच शत्रुता पर विराम के लिए दोनों देशों के बीच सीधे संपर्क एवं वार्ता का आह्वान किया है.
इससे पहले बेलारूस में व्यक्तिगत रूप से हुई बातचीत में स्थायी मानवीय गलियारा बनाने या लड़ाई को खत्म करने का कोई समझौता नहीं हुआ था.वाशिंगटन में व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडन का प्रशासन रूस के साथ वार्ता में यूक्रेन की भागीदारी का समर्थन करता है लेकिन रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को सद्भावना दिखाने के लिए तनाव कम करने के संकेत दिखाने होंगे. अमेरिका के एक शीर्ष रक्षा अधिकारी ने नाम न उजागर करने की शर्त पर बताया कि रूसी सैनिक अब भी कीव के केंद्र से करीब 15 किलोमीटर दूर हैं. उन्होंने बताया कि रूसी सेना ने 900 से अधिक मिसाइलें दागी हैं लेकिन यूक्रेन की वायु सेना अब भी लड़ रही है जिससे वहां रूस का पूरी तरह दबदबा नहीं हुआ है.
यूक्रेन में चल रहा भयंकर युद्ध
यूक्रेन के अधिकारियों ने कहा कि कीव में रूसी सेना द्वारा एक हवाई जहाज के कारखाने पर किए गए हमले के बाद भयंकर आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई. एंटोनोव कारखाना यूक्रेन का सबसे बड़ा विमान निर्माण संयंत्र है और दुनिया के कई सबसे बड़े मालवाहक विमानों के उत्पादन के लिए जाना जाता है. अधिकारियों ने कहा कि रूसी तोपखाने से की गई गोलाबारी ने शहर के उत्तरी ओबोलोंस्की जिले में नौ मंजिला अपार्टमेंट की इमारत को भी निशाना बनाया जिसमें दो और लोग मारे गए. कीव के बाहरी इलाके में फॉक्स न्यूज का रिपोर्टर बेंजामिन हॉल रिपोर्टिंग के दौरान घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. समाचार संगठन ने यह जानकारी दी. रूस में सरकारी टेलीविजन पर सजीव प्रसारण वाला एक कार्यक्रम संक्षिप्त रूप से तब बाधित हुआ जब एक महिला युद्ध के खिलाफ एक पोस्टर लेकर स्टूडियो के अंदर घुस गयी. ओवीडी-इंफो वेबसाइट ने बताया कि वह ‘चैनल1’ की कर्मचारी है और उसे पुलिस हिरासत में ले लिया गया है.
अधिकारियों ने बताया कि कीव के पूर्व में ब्रोवरी के एक स्थानीय पार्षद की लड़ाई में मौत हो गयी. कीव के उपनगर इरपिन, बुचा और होस्टोमेल पर भी बमबारी हुई. एंटोपोल के पश्चिमी गांव में एक टीवी टावर पर रॉकेट हमले में नौ लोगों की मौत हो गयी. क्षेत्र के गवर्नर ने यह जानकारी दी. यूक्रेन की सेना ने बताया कि उसने रूसी बलों के मारियुपोल पर कब्जा जमाने की कोशिश सोमवार को विफल कर दी. रूस के चेचेन्या क्षेत्र के क्रेमलिन समर्थक नेता ने बताया कि मारियुपोल में चेचेन लड़ाके लड़ाई का नेतृत्व कर रहे हैं. मारियुपोल में उस गर्भवर्ती महिला की उसके बच्चे के साथ मौत हो गयी है जिसकी गत सप्ताह मारियुपोल में एक अस्पताल से ले जाते वक्त तस्वीर ली गयी थी और वह यूक्रेन की पीड़ा की प्रतीक बन गयी थी. इस अस्पताल पर बमबारी हुई थी.
रूसी सेना ने बताया कि पूर्वी यूक्रेन में अलगाववादियों के नियंत्रण वाले शहर में यूक्रेन की सेना के बैलिस्टिक मिसाइल हमले में 20 नागरिकों की मौत हो गयी. इस दावे की अभी पुष्टि नहीं की जा सकी है. वहीं, रोम में चीन के वरिष्ठ राजनयिक के साथ बैठक में अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुलिवान ने चीन को रूस की मदद करने के खिलाफ आगाह किया.
रूसी हमले में कीव स्थित 15 मंजिला इमारत में लगी आग, एक व्यक्ति की मौत
यूक्रेन की राजधानी के एक रिहायशी इलाके में मंगलवार को रूस ने कई हवाई हमले किए, जिससे कीव में 15 मंजिला एक इमारत में आग लग गई. हमले में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गयी और कई अन्य के इमारत में फंसे होने की आशंका है.यूक्रेनी सेना ने एक बयान में बताया कि तोपों से गोले दागे गए, जो पश्चिमी कीव में स्वयातोशनस्की जिले और उपनगर इरपिन के निकट गिरे. हमले के बाद इमारत से आग की लपटें निकलती देखी गईं और कई दमकल कर्मी सीढ़ियों पर चढ़कर आग बुझाने की कोशिश में लगे हैं. घटनास्थल पर मौजूद एक दमकलकर्मी ने हादसे में एक व्यक्ति के मारे जाने की पुष्टि की है. कई लोगों को वहां से निकाला गया है. अब भी इमारत में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है और दमकल कर्मी उन्हें निकालने के लिए लगातार मशक्कत कर रहे हैं.
कीव क्षेत्र के प्रमुख ओलेक्सी कुलेबा ने यूक्रेनी टेलीविजन को बताया कि रूस ने उत्तर-पश्चिमी उपनगर इरपिन, बुका और होस्तोमेल में भी रात भर हमले किए.यूक्रेन के सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ ने फेसबुक पर बताया कि रूसी सेना ने मंगलवार को दक्षिण में बंदरगाह शहर मारियुपोल पर कब्जा करने की कोशिश एक बार फिर शुरू की और पूर्व में खारकीव शहर पर तोपों से फिर गोले दागे.
यूक्रेन-रूस युद्ध पर भारत की नजर
भारत ने सोमवार को यूक्रेन और रूस के बीच शत्रुता पर विराम के लिए दोनों देशों के बीच सीधे संपर्क एवं वार्ता का आह्वान किया तथा कहा कि वह इन दोनों देशों के संपर्क में रहा है और बना रहेगा. संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी उपप्रतिनिधि आर रवींद्र ने कहा कि भारत संयुक्त राष्ट्र चार्टर, अंतरराष्ट्रीय कानून, राज्यों (देशों) की संप्रभुता एवं क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करने पर जोर देता रहा है.उन्होंने कहा, भारत लगातार यूक्रेन में सभी शत्रुताएं तत्काल खत्म करने का आह्वान करता रहा है. हमारे प्रधानमंत्री ने तत्काल संघर्षविराम का बार-बार आह्वान किया है तथा वार्ता एवं कूटनीति के सिवा और कोई अन्य मार्ग नहीं है.