हैदराबाद : हैदराबाद के ग्लेनीगल्स ग्लोबल हॉस्पिटल में एक मरीज की किडनी से 206 स्टोन निकाले गए. हॉस्पिटल का दावा है कि कीहोल सर्जरी के जरिये निकाले गए स्टोन की सबसे ज्यादा संख्या है. इससे पहले हैदराबाद के एक हॉस्पिटल में ही एक महिला की किडनी से 156 स्टोन निकाले गए थे. डॉक्टर पूला नवीन कुमार के मुताबिक किडनी में इतने ज्यादा स्टोन देखकर डॉक्टर भी हैरान थे, मगर इसे ऑपरेशन के जरिये सफलतापूर्वक हटा दिया गया.
अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक, नलगोंडा निवासी वीरमल्ला रामलक्ष्मैया पिछले छह महीने से बायीं कमर में तेज दर्द से परेशान थे. जब भी दर्द बढ़ता, वह इलाके के फिजिशियन से दवा लेते थे. इससे उनकों थोड़ी राहत मिल जाती थी. मगर जब गर्मी बढ़ी तो दर्द भी बढ़ने लगा. 22 अप्रैल को वह ग्लेनीगल्स ग्लोबल हॉस्पिटल पहुंचे. दर्द उसकी के कारण उनकी रूटीन लाइफ प्रभावित हो रही थी और वह अपने काम भी नहीं कर पा रहे थे. हॉस्पिटल के सीनियर कंसल्टेंट यूरोलॉजिस्ट डॉ. पूला नवीन कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच और अल्ट्रासाउंड स्कैन में उनके बाईं किडनी में स्टोन. की मौजूदगी का पता चला. सीटी केयूबी स्कैन से यह भी समझ में आ गया कि स्टोन की संख्या अनुमान से ज्यादा है.
इसके बाद डॉक्टरों की टीम ने वीरमल्ला रामलक्ष्मैया की काउंसलिंग की और उन्हें कीहोल सर्जरी के लिए तैयार किया. इसके बाद उनकी किडनी की सर्जरी की गई. यह सर्जरी एक घंटे तक चली, इस दौरान उनकी किडनी से सारी पथरी निकाली गई. डॉक्टरों के अनुसार, निकाली गई पथरी की संख्या 206 थी. इसे देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए. इलाज के बाद रामलक्ष्मैया की हालत में सुधार आया और दूसरे दिन उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.