नई दिल्ली : डीसीपीसीआर के इस सर्वेक्षण की रिपोर्ट में कहा गया है कि कुल 651 बच्चों ने अपनी मां को खो दिया वहीं 1,311 बच्चों ने अपने पिता को खो दिया. दिल्ली सरकार ने ऐसे बच्चों को हर महीने 2500 रुपये की मदद करने की घोषणा की है. डीसीपीसीआर ने इस तरह के मामलों की रिपोर्ट करने और बाल अधिकारों को लेकर सूचना मुहैया कराने के मकसद से हेल्पलाइन नंबर 9311551393 की शुरुआत की है. यह हेल्पलाइन नंबर प्रतिदिन काम करेगा.
यह भी पढ़ें-ममता का केंद्र पर हमला, कहा- गृह मंत्रालय रच रहा 'षड्यंत्र', भाजपा फैला रही गलत सूचना