चंडीगढ़/नई दिल्ली :कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज पंजाब दौरे पर हैं (congress leader rahul gandhi punjab visit). उन्होंने अमृतसर स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका. राहुल एक वर्चुअल रैली को भी संबोधित करेंगे. अमृतसर में राहुल गांधी के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू व अन्य कांग्रेस नेताओं ने भी स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका.
राहुल स्वर्ण मंदिर परिसर में लंगर में भी शामिल हुए. लंगर में राहुल के अलावा सीएम चरणजीत सिंह चन्नी, नवजोत सिंह सिद्धू व अन्य कांग्रेस नेता भी शामिल हुए. बता दें कि लंगर गुरुद्वारों में परोसे जाने वाले भोजन प्रसाद को कहा जाता है. सिख धर्म के आख्यानों के मुताबिक गुरुनानक देव ने 15वीं शताब्दी में लंगर की शुरुआत की थी. इसके तहत जमीन पर बैठकर सामूहिक भोजन प्रसाद ग्रहण करना और जाति-धर्म के भेद मिटाना है.
जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी जालंधर के मीठापुर से पार्टी की एक डिजिटल रैली को संबोधित करेंगे. बता दें, पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Polls) के लिए कांग्रेस अब तक 86 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है और जल्द ही अन्य नामों की घोषणा करने की उम्मीद है.