कोहिमा:पिछले साल चार और पांच दिसंबर को मोन जिले में सुरक्षा बलों द्वारा 14 नागरिकों की हत्या (2021 Nagaland killings) की जांच के लिए नगालैंड सरकार द्वारा गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) फोरेंसिक परिणाम प्राप्त करने के बाद अदालत को अंतिम रिपोर्ट (SIT will submit its report to the court ) सौंपेगा . एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. एसआईटी के समग्र पर्यवेक्षक, नगालैंड के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) संदीप तमगडगे (Nagaland Additional Director General of Police (Law and Order) Sandeep Tamgadge ) ने बृहस्पतिवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि 85 असैन्य नागरिकों और सेना के 31 जवानों समेत 37 सुरक्षा कर्मियों की जांच की गई है और टीम कई बार मौके का दौरा कर चुकी है.
उन्होंने कहा, 'मौका-मुआयने से मिली चीजें, मिट्टी और रक्त के नमूने गुवाहाटी और हैदराबाद में केंद्रीय अपराध विज्ञान प्रयोगशालाओं को भेजे गए हैं. उनकी रिपोर्ट का इंतजार है. जैसे ही हमें मिलेगा, हम अपनी अंतिम रिपोर्ट तैयार करना शुरू कर देंगे जो अदालत में पेश की जाएगी.' अधिकारी ने कहा कि एक बार अंतिम रिपोर्ट अदालत को सौंप दिए जाने के बाद, हर कोई निष्कर्षों तक पहुंच सकता है, लेकिन उससे पहले नहीं, क्योंकि यह 'कानूनी रूप से मान्य' नहीं होगा.