नई दिल्ली : भारत में 2014 के मुकाबले साल 2020 में उग्रवादियों की ओर से की गई हिंसा घटनाओं और इससे होने वाली मौतों में 80 फीसदी की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. साल 2020-21 के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय की वार्षिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. रिपोर्ट के अनुसार, साल 2020 में सुरक्षा बलों के हताहतों की संख्या में भी 75 प्रतिशत और नागरिकों की मौतों में 99 प्रतिशत की कमी आई है.
गृह मंत्रालय के अनुसार, साल 2020 में 2019 की तुलना में उग्रवाद की घटनाओं में लगभग 27 प्रतिशत और नागरिक और एसएफ कर्मियों के हताहतों की संख्या में 72 प्रतिशत की गिरावट देखी गई. साल 2019 में 223 हिंसा की घटनाओं को अंजाम दिया गया, जबकि 2020 में 162 हिंसाएं दर्ज की गईं. इसी तरह साल 2019 में नागरिकों और एसएफ कर्मियों को मिलाकर कुल 25 हताहत हुए थे जबिक, 2020 में इनकी संख्या केवल 07 थी.