चंडीगढ़: पंजाब की 'आप' सरकार ने सत्ता में आते ही युवाओं को रोजगार देने का एलान किया था. इसे अमलीजामा पहनाने के लिए पंजाब सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है. भगवंत मान सरकार ने अप्रैल माह में ही 20,000 नौकरियों की भर्ती की सभी औपचारिकताएं पूरी करने के लिए वित्त विभाग को अंतिम मंजूरी दे दी है. शीर्ष अधिकारियों के मुताबिक भर्ती विज्ञापन 10 अप्रैल से पहले जारी किया जाएगा.
पीपीएससी और कर्मचारी चयन बोर्ड ने 20 हजार 109 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के लिए विज्ञापन तैयार किया है. इसे 4 अप्रैल तक मुख्य सचिव को भेजना है, ताकि विज्ञापन जल्द से जल्द पीपीएससी और कर्मचारी चयन बोर्ड को भेजा जा सके. पंजाब में हर साल एक से डेढ़ लाख बेरोजगार बढ़ रहे हैं. सरकार के इस कदम से बेरोजगारी की समस्या का बड़े पैमाने पर समाधान होने की उम्मीद है.
रोजगार एवं कौशल विकास प्रशिक्षण विभाग ने 20,109 पदों के संबंध में गुरुवार को पंजाब लोक सेवा आयोग और एसएसएस बोर्ड को भर्ती के लिए नोटिफिकेशन भेजा है. इसके अलावा 5245 पदों में से किन विभागों में कितने पद भरे जाएंगे, यह तय करने के लिए सीएस ने अगले शनिवार को बैठक बुलाई है. दरअसल 31 मार्च 2022 तक राज्य भर के 52 विभागों में विभिन्न बोर्डों और निगमों सहित 5200 कर्मचारी सेवानिवृत्त हो चुके हैं. सेवानिवृत्त हुए अधिकतर कर्मचारी शिक्षा, ग्रामीण विकास और पंचायत, राज्य सरकार, पुलिस, स्वास्थ्य विभागों से हैं.
किस विभाग में कितने पद भरे जाएंगे :पशुपालन विभाग में 250, सहकारी में 777, आबकारी विभाग में 176, खाद्य आपूर्ति विभाग में 197, स्वास्थ्य विभाग में 4837, उच्च शिक्षा 997, आवास 280, होम 161, चिकित्सा शिक्षा 319, पावर 1690, जेल 148, राजस्व विभाग में 8, ग्रामीण विकास विभाग में 803, स्कूली शिक्षा विभाग में 7994, सामाजिक न्याय 45, सामाजिक सुरक्षा 82, तकनीकी शिक्षा विभाग में 990, जल संसाधन में 197, वॉटर सप्लाई डिपार्टमेंट में 158 पद भरे जाएंगे.
पढ़ें- पंजाब में दो बड़े फैसले : निजी स्कूलों में फीस बढ़ाने पर रोक, अब सभी दुकानों से खरीद सकेंगे यूनिफॉर्म और किताबें