सागर।जिले के जैसीनगर विकासखंड के पडरई गांव के विशालकाय बरगद के पेड़ में भीषण आग लग जाने से हडकंप मच गया है. दरअसल यह पेड़ बुंदेलखंड इलाके में आस्था का केंद्र है और करीब 200 साल पुराना होने के साथ-साथ 2 एकड से ज्यादा जमीन पर फैला हुआ है, यहां पहुंचकर लोग पूजा अर्चना करते हैं और मनोकामना मांगते हैं. लोगों की आस्था के केंद्र बरगद के पेड़ में रविवार देर रात अचानक आग लग गई, लोगों को जैसे ही आगजनी की जानकारी मिली, तो लोग रात से ही आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन विशालकाय पेड़ होने के कारण आग बुझ नहीं रही थी. बाद में आग लगने के करीब 9 घंटे बाद आग पर जैसे-तैसे काबू पाया गया.
विशालकाय बरगद की आग से सनसनी:दरअसल सागर जिले के जैसीनगर विकासखंड के पडरई गांव में किसान ऋषिराज ठाकुर के खेत में एक विशालकाय बरगद का पेड़ है. बताते हैं कि ये पेड़ किसान के पूर्वजों ने लगाया था और करीब 200 साल पुराना है. पूर्वजों के प्रकृति प्रेम और आस्था के चलते नई पीढी भी बरगद की देखभाल करती है और 2 एकड़ जमीन में उपज ना होने पर भी पेड़ को नुकसान नहीं पहुंचाती है, लेकिन रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात इस विशालकाय बरगद के पेड़ में अचानक आग लग गई. आग की लपटें उठने पर ग्रामीण खेत पर पहुंचे और देखा कि उनकी आस्था का केंद्र बरगद का पेड़ जल रहा है, तो लोगों ने बरगद के पेड़ की आग बुझाने के लिए यहां-वहां से पानी लाकर प्रयास तेज किए, लेकिन तेज हवा के कारण आग बढ़ती गई और बेकाबू हो गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना जैसीनगर पुलिस और सागर नगर निगम के लिए दी, इसके बाद सूचना पर सागर नगर निगम की फायर ब्रिगेड पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया. आखिरकार 9 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.