दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुजरात : शादी में खाना खाने के बाद 200 लोग फूड पॉइजनिंग के शिकार, अस्पताल में भर्ती - 200 लोग फूड पॉइजनिंग के शिकार

गुजरात के भावनगर में एक शादी में खाने से 200 लोगों को फूड पॉइजनिंग हो गई. पीड़ितों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

victim hospitalized
पीड़ित अस्पताल में भर्ती

By

Published : Jan 2, 2023, 3:48 PM IST

भावनगर :गुजरात के भावनगर में एक शादी समारोह में खाना खाने के बाद बच्चों समेत 200 लोगों की तबीयत बिगड़ गई. सभी पीड़ितों का पलिताना मानसिंहजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. बताया जाता है कि तलिताना में बीती रात एक शादी में फूड पॉइजनिंग की वजह से 200 लोग प्रभावित हो गए, इनमें 50 फीसदी बच्चे हैं.

पलिताना के जाहिदभाई मकवाना के घर पर शादी का डिनर रखा गया था. इसमें करीब 1300 लोग आए थे. यहां खाना खाने के बाद 200 लोग फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए. बताया जा रहा है कि डिनर में बिरयानी खाने के बाद लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी. तबीयत खराब होने के बाद पीड़ितों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

इनमें से कुछ को निजी तो कुछ को भावनगर रेफर कर दिया गया. अस्पताल में एकसाथ इतने प्रभावितों के पहुंच जाने पर सामाजिक कार्यकर्ताओं और राजनीतिक दल के नेताओं ने अपनी सेवाएं दीं. पीड़ितों में परिमल, नवागढ़ और पलिताने के करीब 50 लोग हैं. हालांकि फूड पॉइजनिंग का कोई गंभीर मरीज नहीं मिला.

ये भी पढ़ें - आंध्र प्रदेश : श्रीकाकुलम IIT में 300 से ज्यादा छात्र बीमार, पानी और भोजन के नमूने लिए गए

ABOUT THE AUTHOR

...view details