हैदराबाद:हैदराबाद में एक और नए तरह का फ्रॉड सामने आया है. कुछ लोगों ने दीया बत्ती, मोमबत्ती और बिंदी बनाने के नाम पर ठगी की है. यह मामला तब सामने आया जब करीब 1,100 ठगी पीड़ितों ने कुशाईगुड़ा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है. कोल्लू रमेश नाम के व्यक्ति नेदीया बत्ती, मोमबत्ती और बिंदी बनाने की मशीनरी कुछ लोगों और गृहणियों को बेची थी. उसने बत्ती बनाने वाली मशीन को 1.70 लाख रुपये और कैंडलविक्स बनाने की मशीन को 1.40 लाख रुपये में बेचा.
पढ़ें: गैंगस्टर और आतंकवादी सांठगांठ मामला: एनआईए ने कई राज्यों में की छापेमारी
साथ ही यह भी कहा कि इन मशीनों से तैयार उत्पाद को भी वह खुद ही खरीदेगा. उसने बत्तियों के लिए 600 रुपये प्रति किलोग्राम और बिंदी के लिए 300 रुपये प्रति किलोग्राम भुगतान करने का समझौता किया. मशीनों को एएसरावनगर में आरआरएंटर प्राइज के नाम से बेचा जाता था. प्रबंधक ने तेलुगु राज्यों में सैकड़ों लोगों को मशीनें बेचीं. बताया गया कि वह मैनेजर 2021 से मशीनें बेच रहा था. पीड़ितों ने मशीनों को यूट्यूब पर देखकर खरीदा.
पढ़ें: पंजाब: सीमा पर बीएसएफ जवानों ने पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया