सूरत: 14 साल की सौतेली बेटी से दुष्कर्म के मामले में कोर्ट ने दोषी पिता को 20 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है. मामला तब सामने आया था जब बेटी गर्भवती हो गई थी. 2022 में मां की शिकायत पर सलाबतपुरा पुलिस स्टेशन में पॉक्सो एक्ट समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया गया था. इसी केस में अब फैसला आया है.
सरकारी वकील दीपेश दवे ने बताया कि ये घटना 2022 में सलाबतपुरा इलाके में घटी थी. परिवार की 14 साल की बेटी को पेट में दिक्कत थी. मां अस्पताल ले गई तो डॉक्टर ने दवा देकर भेज दिया. दोबारा चेकअप कराने पर पता चला कि बेटी 3 महीने की गर्भवती है. जब मां ने बेटी से पूछा तो पता चला की आरोपी पिता अनिल राजपूत हर रात उसकी मर्जी के खिलाफ उसके साथ गंदा काम कर रहा था. बेटी की इस बात को लेकर दंपत्ति के बीच झगड़ा हो गया. मामला पुलिस तक पहुंचा.