नाशिक: महाराष्ट्र के नाशिक जिले में शनिवार तड़के दिल दहलाने वाला वाकया हुआ. जिले के इगतपुरी तालुका के अधरवाड़ के कातकरी वस्ती में लोगों की भीड़ ने एक लड़की की हत्या कर दी गई. जानकारी के अनुसार शनिवार तड़के कई लोग युवती के घर में घुसे और उसकी जान ले ली. वारदात के बाद आरोपियों ने तीन घरों में आग लगा दी. प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि घटना भूमि विवाद को लेकर हुई है. इस घटना के बाद पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है.
नाशिक में भीड़ ने युवती को मार डाला, 3 घरों को किया आग के हवाले - नाशिक
महाराष्ट्र के नाशिक में शनिवार सुबह भीड़ ने 20 साल की एक युवती हत्या कर दी. उपद्रवियों ने लड़की के घर समेत तीन मकानों को आग के हवाले कर दिया है. पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है.
(अपडेट जारी)