हैदराबाद : तेलंगाना पुलिस की 20 टीमें चेन स्नेचिंग करने वाले दो अपराधियों की तलाश में जुटी हैं (chain snatchers in Hyderabad). इन अपराधियों के उत्तर प्रदेश में होने का शक है. इन दोनों अपराधियों ने हैदराबाद में चेन स्नेचिंग की कई वारदातों को अंजाम दिया है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्धों की पहचान उत्तर प्रदेश के शामली जिले के पिंकू और अशोक के रूप में की है.
आरोपियों ने शनिवार को हैदराबाद में तीन घंटे में सात झपटमारी की वारदात को अंजाम दिया. बेंगलुरु में शुक्रवार को चेन स्नेचिंग की कई घटनाओं के पीछे इन्हीं दोनों का हाथ होने का संदेह है. हैदराबाद पहुंचने के बाद, दोनों आरोपियों ने कथित तौर पर एक बाइक की चोरी की और सात जगहों पर महिलाओं को निशाना बनाया.
चेन स्नेचिंग के बाद चोरी की बाइक को पैराडाइज के पास छोड़ गए. पुलिस को संदेह है कि दोनों ट्रेन से वारंगल भाग गए और वहां से दिल्ली या उत्तर प्रदेश को जाने वाली किसी ट्रेन में सवार हो गए होंगे. पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए रेलवे स्टेशनों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. रिपोर्ट के अनुसार, दोनों आरोपियों ने शुक्रवार सुबह कुछ घंटों के भीतर ही बेंगलुरु में कम से कम 10 चेन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम दिया था. पुलिस को शक है कि वे ट्रेन से हैदराबाद पहुंचे थे और उन्होंने शनिवार तड़के नामपल्ली इलाके में एक बाइक की चोरी की.