कोडरमा: जिले के थर्मल पावर प्लांट में गुरुवार की शाम चिमनी में लगे लिफ्ट का तार टूटने से चार लोगों की मौत हो गई. जिसके बाद चिमनी के ऊपर फंसे तकरीबन 20 मजदूरों को काफी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर नीचे लाया गया.
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक कोडरमा थर्मल पावर प्लांट परिसर में चिमनी का निर्माण किया जा रहा था. तकरीबन 80 मीटर ऊंचाई तक चिमनी का निर्माण किया जा चुका है. इसी दौरान निर्माण कार्य में लगे लिफ्ट का तार टूट गया और उस पर सवार 4 मजदूरों की मौत हो गई.
हादसे में जिन 4 लोगों की मौत हुई वे सभी चिमनी के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने ऊपर गए थे. लिफ्ट का तार टूटने के बाद अस्थाई रूप से चिमनी के बाहर हार्डनेस तार का सहारा लेकर दो दो मजदूरों को एक बार में नीचे लाया गया. अहले सुबह तक मजदूरों को रेस्क्यू किए जाने की प्रक्रिया जारी रही.