केंद्रपाड़ा (ओडिशा) :भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान में जंगली जानवरों की आवाजाही पर नजर रखने के लिए कम से कम 20 कैमरे लगाए गए हैं. वन्यजीवों को पकड़ने वाले कैमरा ट्रैप ज्यादातर रात में इन्फ्रारेड सेंसर द्वारा सक्रिय होते हैं.
राजनगर के डीएफओ डॉ. जगयंदुत्ता पति कहते हैं कि वे शरीर की गर्मी या किसी जानवर की हरकत का पता लगाकर तस्वीरें लेते हैं. इन कैमरों को जानवरों और इंसानों से बचाने के लिए छलावरण तरीके से डिजाइन किया गया है. वन विभाग ने हाल ही में वनकर्मियों के लिए कैमरों को ठीक से संभालने के लिए प्रशिक्षित किया है. इन कैमरों में 1 महीने की वीडियो रिकॉर्डिंग स्टोरेज क्षमता है.