बेंगलुरू : साउथ डिवीजन पुलिस ने दो अलग-अलग घटनाओं में 20 जालसाजों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों मामलों में 16.4 करोड़ रुपये से अधिक की बैंक जमा राशि को पुलिस ने फ्रीज कर दिया है. साउथ डिवीजन के डीसीपी हरीश पांडे ने कहा कि पुलिस ने 14.11 लाख रुपये नकद, 7 से अधिक मोबाइल, दो लैपटॉप और अन्य दस्तावेज भी जब्त किए हैं.
बेरोजगार हैं निशाने पर
इस मामले में आरोपी सुपर लाइक नाम के ऑनलाइन कमाई एप के जरिए लोगों को ठगता था. उसने बेरोजगार लोगों को पार्ट टाइम नौकरी देने के लिए इस ऐप को विकसित किया था. उसने इस ऐप को फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप और ट्विटर जैसी सोशल नेटवर्किंग साइट्स में पेश किया.
ऐप के माध्यम से जनता को जमा के रूप में करोड़ों रुपये का निवेश करने का लालच दिया. प्रत्येक वीडियो या सेलिब्रिटी के देखे, पसंद और साझा किए जाने के लिए 20 रुपये का भुगतान करने का वादा किया. इन पर विश्वास कर हजारों लोगों ने बड़ी रकम जमा कर दी.
यह मामला तब सामने आया जब सैयद नाम की एक पीड़िता ने बनशंकरी थाने में शिकायत दर्ज कराई. सबसे पहले सैय्यद ने 50000 रुपये जमा किए और कुछ पैसे कमाए. बाद में जालसाजों ने उसे ज्यादा पैसे कमाने का लालच दिया और लोगों से पैसा जमा करवाने के लिए कहा. इस पर भरोसा करते हुए सैयद ने 44 ग्राहकों से कुल 19.76 लाख रुपये जमा करवाए लेकिन इसके बाद सैयद ने आरोपी से पैसे नहीं कमाए. इसे भांपते हुए उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई.