आइजोल:अरुणाचल प्रदेश में भारत-चीन सीमा के पास से 2 युवक करीब ढाई महीने से लापता हैं. इस संबंध में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. लापता दो युवकों में से एक के बड़े भाई ने आशंका जतायी है कि दोनों युवकों को भारतीय सीमा से चीन ने अपहरण कर लिया है. उन्होंने केंद्र सरकार से दोनों युवकों को ढूंढने में मदद करने की अपील की है.
अरुणाचल प्रदेश में भारत-चीन सीमा से ढाई महीने से 2 युवक लापता, केस दर्ज - BJP MLA Dasanglu Pul
अरुणाचल प्रदेश में भारत-चीन सीमा के पास से 2 युवक करीब ढाई महीने से लापता है. भाजपा विधायक ने इस संबंध में मुख्यमंत्री और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से बात की है.
अरुणाचल प्रदेश में भारत-चीन सीमा से ढाई महीने से लापता 2 युवक
वहीं, भाजपा विधायक दासंगलू पुल ने कहा, 'वे दोनों 20 अगस्त से लापता हैं. वे जंगल में स्थानीय दवा लेने गए थे. एफआईआर दर्ज की गयी है. हमने अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र के सांसद तपीर गाओ, मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से बात की है. प्रशासन और सेना द्वारा बचाव अभियान चलाया जा रहा है.'
Last Updated : Nov 7, 2022, 9:29 AM IST