यमुनानगर :जिले की ढाई साल की बच्ची ने अपने हुनर से अपने परिवार का नाम रोशन किया है. स्थानीय शंकर नगर कॉलोनी की 2 साल 10 माह की बच्ची का इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज किया गया है.
इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड ने जसरीन कौर को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया है. इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड द्वारा आयोजित कार्टून कैरेक्टर की पहचान कार्यक्रम में महज पौने 3 मिनट में 112 कार्टूनों की पहचान करके जसरीन ने रिकॉर्ड बनाया है.
ये भी पढ़ें:पैरालंपिक में शर्मिला ने जीता गोल्ड, रेवाड़ी पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत
बता दें कि जसरीन को आयोजकों की ओर से एक मेडल, प्रमाण पत्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया है. बच्ची विश्व रिकॉर्ड के चैंपियन बुक में भी अपना नाम दर्ज करवा चुकी है. जसरीन के पिता मलकीत सिंह बमराह ने बताया कि उनकी बेटी अब तक अपने सामान्य ज्ञान के बल पर पांच ट्रॉफी हासिल कर जिले का नाम रोशन कर चुकी है.
ये भी पढ़ें:सोनीपत की बेटी ने बढ़ाया मान, नेटबॉल में जीता गोल्ड मेडल
बता दें कि जसरीन कौर बमराह स्मार्टेस्ट और मोस्ट इंस्पायरिंग बेबी का खिताब भी हासिल कर चुकी है. जसरीन ने 2 साल 10 महीने की उम्र में अधिकतम सामान्य ज्ञान के प्रश्नों के उत्तर देने का रिकॉर्ड भी बनाया है. अब तक जसरीन को 75 से अधिक प्रमाण पत्रों से सम्मानित किया जा चुका है.