त्रिची:आजकल सभी को खाने में नूडल्स पंसद आता है लेकिन हाल ही में इसी नूडल्स के चलते कथित तौर पर एक बच्चे की मौत हो गई. दरअसल, तमिलनाडु के त्रिची शहर में नूडल्स खाने के बाद दो वर्षीय बच्चे की मौत का मामला सामने आया है, जिसके बाद पूरा परिवार सदमे में है. घटना शनिवार की बताई जा रही है.
बताया गया कि यहां समयपुरम में रहने वाले सेकर और महालक्ष्मी का साईं तरुण नाम का एक दो साल का बेटा था और एलर्जी के कारण उसका इलाज चल रहा था. शुक्रवार को उसकी मां ने रात के खाने में नूडल्स बनाए जिसके बाद उसने बचे हुए नूडल्स को फ्रिज में रख दिया. अगले दिन उसने वही नूडल्स तरुण को सुबह के नाश्ते में दिए. इसे खाने के बाद तरुण ने दिनभर कुछ नहीं खाया.