दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

AIIMS : 2-6 साल के बच्चों को ट्रायल में दी जाएगी कोवैक्सीन की दूसरी डोज - second dose of covaxin

दिल्ली एम्स में दो से छह साल के बच्चों को कोवैक्सीन की दूसरी डोज ट्रायल के रूप में दी जाएगी. इसकी अंतरिम रिपोर्ट महीने के आखिर तक आ सकती है.

दिल्ली एम्स
दिल्ली एम्स

By

Published : Jul 23, 2021, 6:49 AM IST

नई दिल्ली: पूरे देश में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की चेतावनी के बीच छोटे बच्चों की वैक्सीनशन पर कई कंपनियों द्वारा तेजी से काम चल रहा है. इस कड़ी में दो से छह साल के बच्चों को एम्स में कोवैक्सीन की दूसरी डोज ट्रायल के रूप में दी जाएगी.

एम्स से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, अखिल भारतीय आयुर्वेदिक संस्थान में कोवैक्सीन की ट्रायल के दौरान शामिल हुए 6 से 12 साल के बच्चों को कोवैक्सीन की दूसरी डोज दे दी गई है. वहीं, अगले हफ्ते 2 से 6 साल के बच्चों को कोवैक्सीन की दूसरी डोज दी जाएगी. उम्मीद जताई जा रही है कि इस महीने के आखिर में अंतरिम रिपोर्ट भी सामने आ जाएगी, जिससे यह पता लग सकेगा कि वैक्सीन इन बच्चों पर कितनी असरदार है.

ये भी पढ़ें- कोविड-19 से मौतों की संख्या को लेकर भारत के पास नहीं कोई आधिकारिक अनुमान : रिपोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details