गुवाहाटी: परेश बरुआ के नेतृत्व वाले उल्फा गुट ने 3 महीने और 14 दिनों के बाद क्विपो प्राइवेट लिमिटेड के दो अपहृत अधिकारियों प्रणब कुमार गोगोई और राम कुमार को रिहा कर दिया. उग्रवादियों ने असम-अरुणाचल प्रदेश सीमा के साथ दोनों को रिहा कर दिया है.
परेश बरुआ गुट ने 2 क्विप्को अधिकारियों को तीन महीने बाद किया रिहा - क्विपो प्राइवेट लिमिटेड के दो अपहृत अधिकारियों प्रणब कुमार गोगोई और राम कुमार को रिहा
अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग जिले के कुमचैखा हाइड्रोकार्बन ड्रिलिंग साइट से क्विप्पो ऑयल एंड गैस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के दो कर्मचारियों का पिछले साल 21 दिसंबर को यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम के उग्रवादियों ने अपहरण कर लिया था.
3 महीने और 14 दिनों के बाद रिहा हुए दोनो अधिकारी
बता दें, अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग जिले के कुमचैखा हाइड्रोकार्बन ड्रिलिंग साइट से क्विप्पो ऑयल एंड गैस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के दो कर्मचारियों का पिछले साल 21 दिसंबर को यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम के उग्रवादियों ने अपहरण कर लिया था.
Last Updated : Apr 3, 2021, 2:06 PM IST