दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बेंगलुरु एयरपोर्ट पर इंडिगो के दो विमानों के बीच हवा में टक्कर टली, DGCA करेगा जांच - planes mid air collision avert over Bengaluru airport

बेंगलुरु हवाई अड्डे पर नौ जनवरी को बड़ा हादसा होने से टला था, जब उड़ान भरने के तुरंत बाद इंडिगो के दो विमानों (IndiGo planes mid air collision avert) के बीच हवा में टक्कर टल गई थी. डीजीसीए के वरिष्ठ अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी.

इंडिगो
इंडिगो

By

Published : Jan 19, 2022, 7:41 PM IST

Updated : Jan 19, 2022, 7:59 PM IST

नई दिल्ली : विमानन नियामक डीजीसीए के वरिष्ठ अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि नौ जनवरी की सुबह बेंगलुरु हवाई अड्डे पर उड़ान भरने के तुरंत बाद इंडिगो के दो विमानों के बीच हवा में टक्कर टल (IndiGo planes mid air collision avert) गई थी. उन्होंने बताया कि घटना को किसी लॉगबुक में दर्ज नहीं किया गया था और न ही भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने इसकी सूचना दी थी. इस बीच, नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) प्रमुख अरुण कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि विमानन नियामक घटना की जांच कर रहा है और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा.

इंडिगो और एएआई ने इस मामले पर बयान के लिएपीटीआई-भाषा के अनुरोध का जवाब नहीं दिया. डीजीसीए के अधिकारियों ने कहा कि इंडिगो के दो विमान - 6ई455 (बेंगलुरु से कोलकाता) और 6ई246 (बेंगलुरु से भुवनेश्वर) - बेंगलुरु हवाई अड्डे पर ‘अलगाव के उल्लंघन’ में शामिल थे. अलगाव का उल्लंघन तब होता है जब दो विमान किसी हवाई क्षेत्र में न्यूनतम अनिवार्य ऊर्ध्वाधर या क्षैतिज दूरी को पार कर लेते हैं. अधिकारियों ने बताया कि इन दोनों विमान ने नौ जनवरी की सुबह करीब पांच मिनट के अंतराल में बेंगलुरू हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी.

यह भी पढ़ें- भारत आ रहे विमानों की दुबई हवाईअड्डे पर टक्कर होने से बची, DGCA ने यूएई से जांच रिपोर्ट मांगी

एक अधिकारी ने कहा, 'प्रस्थान के बाद दोनों विमान एक दूसरे की ओर बढ़ रहे थे. ‘अप्रोच रडार कंट्रोलर’ ने डायवर्जिंग हेडिंग का संकेत दिया जिससे दोनों विमानों के बीच हवा में टक्कर टल गई.'

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jan 19, 2022, 7:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details