पीलीभीत/शामलीःपीलीभीत और शामली में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 6 दोस्तों की मौत हो गई (road accidents in Pilibhit and Shamli). पीलीभीत के बीसलपुर हाईवे पर बाइक सवार 3 दोस्तों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी दी. इससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, शामली के कैराना कोतवाली क्षेत्र में बुधवार की देर रात तेज रफ्तार कार डंपर से टकरा गई. इससे कार सवार 3 दोस्तों की जान चली गई, जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलाें काे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. दोनों दुर्घटनाओं में पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पीलीभीत सड़क हादसाःबीसलपुर कोतवाल प्रवीण कुमार ने बताया कि जिले के टिकरी माफी गांव के रहने वाले कुलदीप गंगवार रुरिया गांव के रहने वाले सूर्य प्रताप और कटकवारा गांव के दीपक गंगवार अच्छे दोस्त थे. बुधवार देर रात तीनों मोटरसाइकिल से एक शादी समारोह से घर लौट रहे थे. इस दौरान पीलीभीत-बीसलपुर हाईवे पर स्थित पकड़िया गांव के पास किसी अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीनों युवकों को टक्कर मार दी.
कोतवाल ने बताया कि हादसे के बाद मोटरसाइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची बीसलपुर पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.