मुंबई : मुंबई में वर्सोवा तट के निकट अरब सागर में नाव पलटने से दो मछुआरों के डूबने की आशंका है. दमकल विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दो मछुआरे और एक अन्य व्यक्ति शनिवार की रात आठ से नौ बजे के बीच वर्सोवा इलाके के देवाचीवाड़ी से मछली पकड़ने के लिए निकले थे.
अधिकारी ने स्थानीय लोगों और पुलिस के हवाले से बताया कि नाव समुद्र तट से लगभग दो से तीन किलोमीटर दूर पानी में पलट गई. उन्होंने बताया कि नाव सवार एक व्यक्ति की पहचान विजय बामनिया (35) के रूप में हुई है, जो तैरकर सुरक्षित बाहर निकल आया. अधिकारी ने स्थानीय लोगों के हवाले से बताया कि उस्मानी भंडारी (22) और विनोद गोयल नामक दो मछुआरे लापता हैं. उन्होंने बताया कि दमकल विभाग, पुलिस और नौसेना ने लापता मछुआरों की तलाश के लिए एक अभियान शुरू किया है.