दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

2 Panther death in Rajsamand: करंट से दो मादा पैंथर्स ने तोड़ा दम, देर रात तेज बारिश से टूटी थी 11 केवी की तार

2 Female Panther electrocuted to death, राजसमंद के देवगढ़ उपखंड क्षेत्र स्थित गांव कुंदवा में दर्दनाक घटना घटी. रविवार देर रात बिजली के टूटे तार की चपेट में आने से मादा पैंथर्स की जान गई. दोनों का पोस्टमॉर्टम करा अंतिम संस्कार आज कर दिया गया है.

2 Panthers death in Rajsamand
2 Panthers death in Rajsamand

By

Published : Mar 20, 2023, 2:56 PM IST

Updated : Mar 20, 2023, 5:33 PM IST

देवगढ़ (राजसमंद ). रविवार देर रात को इलाके में बारिश के बाद तेज हवाएं चली थीं. गांव वालों के मुताबिक इसके चलते ही 11 केवी विद्युत लाइन टूट गई. जिसकी चपेट में आने से दो मादा पैंथर की दर्दनाक मौत हो गई. लाईन टूटने के बाद तेज चिंगारियां उठने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे. यहीं पैंथर मृत अवस्था में पड़े हुए दिखे.

रविवार रात गोपीलाल भील के घर के पास ही दोनों पैंथर्स की मौत हुई. भील ने इसकी सूचना कुंदवा सरपंच कालूराम गुर्जर और सामाजिक कार्यकर्ता करण शर्मा बुझड़ा को दी. जिन्होंने भीलों की मंगरी के पास विद्युत तार टूटने से हुई दो पैंथर की मौत की खबर देवगढ़ वन विभाग के रेंजर कमलेश सिंह रावत को दी गई. बताया गया कि अपोलो माइंस के पास तेज हवा के कारण 11 केवी विद्युत लाईन टूट कर गिर गया है और तार की चपेट में आने से हादसा हुआ है.

पानी पीने आईं थीं दोनों!-सूचना पर सोमवार सुबह फोरेस्टर राजेंद्र सिंह चुड़ावत टीम संग मौके पर पहुंचे. देखा कि मादा पैंथर्स के शव पड़े हुए थे. उन्होंने पड़ताल कर प्रथम दृष्ट्या बताया कि करंट की वजह से ही दोनों की मौत हुई. दोनों शव को वन विभाग के वाहन से देवगढ़ पोस्टमॉर्ट्म के लिए लाया गया. रेंजर रावत ने बताया की मादा पैंथर मां बेटी हो सकती है.और दोनों पास ही बने मार्बल डम्पिंग के बड़े पत्थरों के बीच में रहते थे. कयास लगाया जा रहा है कि देर रात को पास ही बने कुएं पर पानी पीने या शिकार करने के लिए इस और आएं होंगे.

पढ़ें-Panther in Jhalawar : बाघेर घाटी में दिखाई दिया पैंथर, लोगों में दहशत

शॉर्ट सर्किट के बाद टूटा तार- बारिश के बाद तेज हवा के कारण विद्युत तारों में शॉट सर्किट होने से 11केवी का तार टूटकर इन पर गिर गया होगा. जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. एक की उम्र 6 और दूसरी की 2 साल के आसपास है. दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर वन विभाग कार्यालय देवगढ़ लाया गया. यहीं मेडिकल टीम से पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार किया गया.

ग्रामीण ने माइंस को लेकर कही बड़ी बात- ग्रामीणों ने बताया की क्षेत्र में बड़ी मात्रा में ग्रेनाइट पत्थरों की माइंस है. माइंस मालिक आबादी क्षेत्र के पास जमीन लेकर वेस्ट पत्थरों को डाल देते हैं. पैंथरों का कुनबा इन्हीं पत्थरों के बीच जाकर छिप जाता है. शाम होते ही भोजन की तलाश में बाहर निकलता है और मवेशियों का आए दिन शिकार करता है. इसे लेकर भी ग्रामीणों में नाराजगी है.

Last Updated : Mar 20, 2023, 5:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details