हैदराबाद: हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आरजीआईए) पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने बुधवार को दुबई से आए एक यात्री से 1.81 करोड़ रुपये से अधिक का सोना जब्त किया. विशिष्ट सूचना पर कार्रवाई करते हुए, हैदराबाद कस्टम्स आरजीआईए की एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने अमीरात की फ्लाइट ईके-524 से दुबई से आए एक पुरुष यात्री को तड़के 3 बजे रोका.
सीमा शुल्क विभाग ने एक विज्ञप्ति में बताया कि विशेष सूचना के आधार पर, दुबई से विमान से यहां पहुंचे एक पुरुष यात्री को हैदराबाद में सीमा शुल्क विभाग की ‘एयर इंटेलिजेंस यूनिट’ ने रोका और उसके सामान की तलाशी ली.
सीमा शुल्क अधिकारियों ने व्यक्ति और सामान की जांच करने पर एक इमरजेंसी लाइट देखी. इमरजेंसी लाइट की पूरी तरह से जांच करने पर 2,915 ग्राम वजन वाली बैटरी के आकार का सोना इमरजेंसी लाइट के बैटरी वाले हिस्से में छिपा हुआ पाया गया.
यह भी पढ़ें:New Parliament Building: ओवैसी ने पीएम मोदी से की अपील, स्पीकर ओम बिरला को करने दें उद्घाटन