श्योपुर। कूनो नेशनल पार्क की सैर करने आने वाले पर्यटक अब चीतों की अठखेलियां भी देख सकेंगे. यहां नामीबिया और साउथ अफ्रीका से लाए गए 20 चीतों में से दो ओबान और आशा को शनिवार को बाड़े से निकालकर खुले जंगल में छोड़ दिया गया है. ओबान नर और आशा मादा चीता है. ये दोनों कूनो नेशनल पार्क की आबो-हवा में पूरी तरह ढल चुके हैं.
नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से लाए गए थे चीते:श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में 17 सितंबर 2022 को नामीबिया से 8 चीते लाए गए थे. इनमें तीन नर और 5 मादा चीते थे. इनको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर उनके ही हाथों पार्क में छोड़ा गया था. इसके बाद 18 फरवरी 2023 को दक्षिण अफ्रीका से 12 और चीते लाकर यहां छोड़े गए. इन 12 चीतों में 7 नर और 5 मादा थी. इस तरह कूनो नेशनल पार्क में अब तक कुल 20 चीते छोड़े जा चुके हैं. जिनमें 10 नर और 10 ही मादा हैं.