दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Cattle Smugglers Arrested : असम के गोलपारा में 2 पशु तस्कर गिरफ्तार, 8 मवेशियों के सिर बरामद - मटिया थाना

असम के गोलपारा जिले में रविवार तड़के दो मवेशी तस्करों को पकड़ा गया. पुलिस ने आरोपियों की पहचान आमिर अली और मोनसर अली के रूप में की है. अधिकारी ने कहा कि हम कानून के मुताबिक आगे की कार्रवाई करेंगे. हमने पशुशाला का भी दौरा किया. हमारी जांच चल रही है.

Cattle Smugglers Arrested
प्रतिकात्मक तस्वीर

By

Published : Apr 2, 2023, 10:39 AM IST

गोलपारा (असम) : असम के गोलपारा जिले में रविवार तड़के दो मवेशी तस्करों को पकड़ा गया और आठ मवेशियों के सिर बरामद किए गए. पुलिस के अनुसार, गोलपारा जिले के मटिया थाना क्षेत्र के उत्तर बगुआन में विलेज डिफेंस पार्टी ने आठ मवेशियों के साथ दो व्यक्तियों को पकड़ा और उन्हें सूचित किया. मटिया पुलिस थाने के एक अधिकारी सैफुद्दीन अहमद ने कहा कि हमें सुबह करीब 4.30 बजे सूचना मिली कि वीडीपी कर्मियों ने उत्तर बगुआन इलाके में दो लोगों को आठ मवेशियों के साथ पकड़ा है.

पढ़ें : Navjot Sidhu News : मूसेवाला के घर आज जायेंगे नवजोत सिंह सिद्धू

हम तुरंत मौके पर पहुंचे और दोनों तस्करों को पकड़ लिया. पुलिस ने आरोपियों की पहचान आमिर अली और मोनसर अली के रूप में की है. अहमद ने कहा कि हमने मवेशियों के आठ सिर भी बरामद किए हैं. प्रारंभिक जांच के दौरान, पकड़े गए व्यक्तियों ने कहा कि वे मवेशियों को उत्तर बगुआन में एक गौशाला (मवेशी शेड) से ले गए थे. अधिकारी ने कहा कि हम कानून के मुताबिक आगे की कार्रवाई करेंगे. हमने पशुशाला का भी दौरा किया. हमारी जांच चल रही है.

पढ़ें : Karnataka Elections 2023: कर्नाटक में 39.38 करोड़ रुपये की नकदी और शराब जब्त: चुनाव आयोग

पुलिस ने कहा कि क्षेत्र में हाल के दिनों में पशु तस्करी की घटनाओं में कमी आयी है. लेकिन फिर भी एक इस तरह की वारदात का होना हमारे लिए एक बड़ी चुनौती है. हम क्षेत्र में लगातार गश्त को बढ़ाने की योजना बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि तस्करों को रोकने के लिए सख्त से सख्त कदम उठाये जाएंगे. पुलिस ने कहा कि इस मामले में भी दोषियों को नहीं बख्शा जायेगा. आगे के ब्योरे की प्रतीक्षा है.

पढ़ें : Karnataka Elections 2023: कर्नाटक में 39.38 करोड़ रुपये की नकदी और शराब जब्त: चुनाव आयोग

(एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details