नई दिल्ली : केंद्रीय खाद्य सचिव सुधांशु पाण्डेय ने वर्चुअल प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना संकट एवं लॉकडाउन में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) का लाभ देश के गरीबों को काफी मिल रहा है. इस आपात स्थिति में कोई भूखा न रहे उसी को मद्देनजर इस योजना की शुरुआत की गई है.
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA) के 80 करोड़ लाभार्थियों को PMGKAY के तहत 5 किलो खाद्यान्न (गेंहू-चावल) मुफ्त में अलग से मई महीने में दिया जा रहा है. जून में भी दिया जाएगा. मई एवं जून महीने के लिए यह योजना है. PMGKAY के तहत प्रतिमाह प्रति व्यक्ति पांच किलो मुफ्त अनाज दिया जा रहा है. इस योजना के तहत मई और जून महीने में कुल 80 LMT खाद्यान्न का वितरण किया जाएगा.
उन्होंने कहा की अबतक PMGKAY के तहत 39.69 LMT खाद्यान्न का आवंटन राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को किया गया है जिसमें अबतक 15.55 LMT खाद्यान्न का उठाव 34 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों ने फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (FCI) के Depots से मई महीने के लिए कर लिया है.
वहीं 12 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों ने 2 करोड़ लाभार्थियों के बीच 1 LMT खाद्यान्न का वितरण कर दिया है. आंध्र प्रदेश, अरुणाचल, हरियाणा, हिमाचल, जम्मू कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, लक्ष्यद्वीप, महाराष्ट्र, त्रिपुरा, उत्तराखंड इत्यादि राज्यों ने मुफ्त अनाज का वितरण शुरु कर दिया है.