दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यूक्रेन संकट पर फिर होगी वार्ता, जेलेंस्की की चेतावनी- NATO पर भी मिसाइल हमले करेगा रूस - russian president vladimir putin

यूक्रेन में युद्ध शुरू होने से लेकर अब तक 596 नागरिकों की मौत हो चुकी है और कम से कम 1,067 लोग घायल हुए हैं. इस बीच राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने चेतावनी देते हुए कहा कि, रूस नाटो क्षेत्र पर भी हमला कर सकता है. बता दें कि, जंग का आज 19वां दिन है और आज फिर एक बाद यूक्रेन और रूस के बीच वार्ता होने की उम्मीद जताई जा रही है. वहीं, यूक्रेन युद्ध पर रूस द्वारा प्रसारित की जा रही गलत खबरों को चीन के बढ़ावा देने संबंधी अमेरिका की चिंता के बीच राष्ट्रपति जो बाइडेन आज रोम में एक वरिष्ठ चीनी अधिकारी के साथ बातचीत के (america china talk) लिए अपने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार को भेजेंगे.

war
war

By

Published : Mar 14, 2022, 7:16 AM IST

Updated : Mar 14, 2022, 8:14 AM IST

कीव : रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध (Russia Ukraine war) का आज 19वां दिन है. खबर के मुताबिक आज दोनों देशों के बीच एक (Russia-Ukraine Talk) बार फिर से वार्ता होगी. खबर तो यह भी है कि अगर आज वार्ता नहीं होती है तो संभव है कि कल (मंगलवार) चौथे दौर की वार्ता हो सकती है. इन सबके बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने एक वीडियो संबोधन में चेतावनी दी कि रूस नाटो सदस्यों के क्षेत्र पर हमला कर सकता है. जेलेंस्की ने कहा, मैंने चेतावनी दी थी कि बिना निवारक प्रतिबंधों के रूस युद्ध शुरू कर देगा और मॉस्को नॉर्ड स्ट्रीम 2 को हथियार के रूप में इस्तेमाल करेगा. यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा, मैं फिर कहता हूं कि यदि आप हमारे आसमान को बंद (नो फ्लाई जोन) नहीं करते हैं, तो यह केवल कुछ समय कि बात है जब रूसी मिसाइलें आपके क्षेत्र में, नाटो क्षेत्र पर, नाटो नागरिकों के घरों पर गिरेंगी.

जेलेंस्की की चेतावनी के बीच युक्रेन में युद्ध जारी है. कई शहरों में हवाई हमले का अलर्ट जारी किया गया है. आज रूस और यूक्रेन के बीच वार्ता होनी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अनुसार बातचीत वीडियो लिंक के माध्यम से होगी. दूसरी तरफ, यूक्रेन युद्ध पर रूस द्वारा प्रसारित की जा रही गलत खबरों को चीन के बढ़ावा देने संबंधी अमेरिका की चिंता के बीच राष्ट्रपति जो बाइडेन (American president Joe Biden) आज रोम में एक वरिष्ठ चीनी अधिकारी के साथ बातचीत के लिए अपने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार को भेजेंगे. वहीं, यूक्रेन ने कहा है कि उसने चेर्नोबिल विद्युत संयंत्र की क्षतिग्रस्त लाइन को सही कर लिया है. यह संयंत्र रूसी सैनिकों के नियंत्रण में है. बता दें कि, यूक्रेन में युद्ध शुरू होने से लेकर अब तक 596 नागरिकों की मौत हो चुकी है संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त कार्यालय की ओर से बताया गया कि मारे गए लोगों में से 43 और घायलों में 57 बच्चे शामिल हैं. कार्यालय ने बताया कि ज्यादातर नागरिकों की मौत भारी गोलाबारी और मिसाइल हमले के कारण हुईं.

रुसी हवाई हमले में 35 लोगों की मौत

रूस ने नाटो सदस्य पोलैंड से सटे यूक्रेन की पश्चिम सीमा पर एक सैन्य प्रशिक्षण अड्डे पर मिसाइल दागी, जिसमें 35 लोगों की मौत हो गयी. यूक्रेन के अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. नाटो के सदस्य पोलैंड से लगे सीमा मार्ग से 25 किलोमीटर से भी कम दूरी पर स्थित इस विशाल सैन्य प्रशिक्षण क्षेत्र पर 30 से ज्यादा मिसाइल दागी गयीं. इसका उपयोग यूक्रेन के सैनिकों को प्रशिक्षण देने के लिए किया जाता रहा है. प्रशिक्षक अमेरिका एवं उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) देशों के होते हैं.

पोलैंड यूक्रेन के लिए पश्चिमी सैन्य सहायता का पारगमन मार्ग है. यह हमला विदेशी हथियारों की खेप को निशाना बनाने की रूस की धमकी के बाद किया गया. संयुक्त राष्ट्र के अनुसार रूस के दो हफ्ते से भी अधिक समय के हमले में कम से कम 596 आम नागरिक मारे गये हैं. वैसे इस वैश्विक निकाय के अनुसार सही आंकड़ा और ज्यादा हो सकता है.ल्वीव के गवर्नर मैक्सिम कोजित्स्की ने कहा कि रविवार को दागी गयीं ज्यादातर मिसाइल मार गिरा दी गयी हैं क्योंकि वायु रक्षा प्रणाली ने काम किया. उन्होंने कहा कि इस हमले में 35 लोग मारे गये और 134 घायल हुए. वहीं, कीव क्षेत्र की पुलिस ने एक बयान में कहा कि रूसी सैनिकों की गोलियों से एक पत्रकार की मौत हो गई.

रूस को लेकर बढ़ते तनाव के बीच अमेरिका, चीन के उच्च सलाहकारों के बीच बैठक होगी

यूक्रेन युद्ध पर रूस द्वारा प्रसारित की जा रही गलत खबरों को चीन के बढ़ावा देने संबंधी अमेरिका की चिंता के बीच राष्ट्रपति जो बाइडेन आज रोम में एक वरिष्ठ चीनी अधिकारी के साथ बातचीत के (america china talk) लिए अपने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार को भेजेंगे. व्हाइट हाउस राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (White House National Security Council) की प्रवक्ता एमिली हॉर्न (Emily Horne) ने कहा, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन और चीनी विदेश नीति के वरिष्ठ सलाहकार यांग जिएची के बीच वार्ता हमारे दोनों देशों के बीच प्रतिस्पर्धा का प्रबंधन करने और यूक्रेन युद्ध के क्षेत्रीय एवं वैश्विक सुरक्षा प्रभाव पर चर्चा करने के प्रयासों पर केंद्रित होगी.

व्हाइट हाउस ने चीन पर झूठे रूसी दावों को फैलाने का आरोप लगाया है कि यूक्रेन अमेरिका के समर्थन से रासायनिक और जैविक हथियार प्रयोगशाला चला रहा है.सुलिवन ने रविवार को एनबीसी के मीट द प्रेस में कहा कि चीन और अन्य देशों को रूस के खिलाफ प्रतिबंधों को कम करने में मदद करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए और अमेरिका ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अन्य देशों को रूसी अर्थव्यवस्था को मजबूत नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘हम यह सुनिश्चित करेंगे कि न तो चीन और न ही कोई और रूस को इस नुकसान की भरपाई कर सके.

पढ़ें :Russia-Ukraine War: भारतीय दूतावास अस्थायी तौर पर यूक्रेन से पोलैंड स्थानांतरित

रूसी दावे को चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियन ने भी उठाया था, जिन्होंने दावा किया था कि 26 जैव-प्रयोगशालाएं और संबंधित केन्द्र हैं जिन पर अमेरिकी रक्षा विभाग का पूर्ण नियंत्रण है. संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि उसे इस तरह के आरोपों का समर्थन करने वाली कोई जानकारी नहीं मिली है. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने इन दावों को आधारहीन बताया था.

Last Updated : Mar 14, 2022, 8:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details