दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पंजाब के नए सीएम के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी ए वेणु प्रसाद ने संभाला कामकाज - सीएम के अडिशनल चीफ सेक्रेटरी ए वेणु प्रसाद

पंजाब में आम आदमी जीत के बाद नई सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. नई सरकार के शपथ ग्रहण से पहले आईएएस अधिकारी ए वेणु प्रसाद पंजाब के सीएम के अतिरिक्त मुख्य सचिव बनाए गए हैं. उन्होंने सोमवार को अपना दायित्व ग्रहण कर लिया.

IAS officer A Venu Prasa
IAS officer A Venu Prasa

By

Published : Mar 14, 2022, 12:58 PM IST

Updated : Mar 14, 2022, 1:29 PM IST

नई दिल्ली : पंजाब में आम आदमी पार्टी के निर्वाचित नेता भगवंत मान के शपथ ग्रहण के पहले प्रशासनिक नियुक्तियां होने लगी हैं. सोमवार को 1991 बैच के आईएएस अधिकारी ए वेणु प्रसाद पंजाब के सीएम के अतिरिक्त मुख्य सचिव के तौर पर कार्यभाल संभाल लिया है. ए वेणु प्रसाद चन्नी सरकार के दौरान संसदीय मामलों और टैक्सेशन के अतिरिक्त मुख्य सचिव रह चुके हैं, उनके पास पंजाब स्टेट ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड के चेयरमैन और एमडी का अतिरिक्त प्रभार भी था.

बता दें कि पंजाब में आम आदमी पार्टी के मनोनीत मुख्यमंत्री 16 मार्च को शहीद भगत सिंह (Shaheed Bhagat Singh) के पैतृक गांव खटकर कलां में शपथ लेंगे. उन्‍होंने अब शपथ ग्रहण में शामिल होने जा रहे लोगों से 6 मार्च को शपथ ग्रहण समारोह में पीली पगड़ी पहनकर आने की अपील की है. भगवंत मान के शपथ ग्रहण समारोह में AAP के विधायकों के साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कई वीवीआईपी भी शामिल होंगे. AAP ने 117 सदस्यीय पंजाब विधानसभा चुनाव में 92 सीटों पर जीत दर्ज की थी.

पढ़ें : लोकसभा में जम्मू-कश्मीर के बजट पर प्रस्ताव, कांग्रेस और अन्य सांसदों की कड़ी आपत्ति

Last Updated : Mar 14, 2022, 1:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details