दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

36 साल पुराने मलियाना कांड में 40 आरोपी साक्ष्यों के अभाव में बरी, 72 लोगों की गई थी जान - 1987 मलियाना कांड

मेरठ के बहुचर्चित 1987 के मलियाना कांड मामले में कोर्ट ने 40 आरोपियों को साक्ष्य के अभाव में बरी करने का आदेश दिया है. इस हिंसा में 72 लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद 93 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया था.

maliana case
maliana case

By

Published : Apr 2, 2023, 8:10 AM IST

Updated : Apr 2, 2023, 10:23 AM IST

मलियाना कांड को लेकर सीनियर एडवोकेट बचाव पक्ष छोटेलाल बंसल से खास बातचीत

मेरठःप्रदेश के बहुचर्चित मलियाना कांड मामले में शनिवार को बड़ा फैसला आया. शनिवार को अपर जिला जज कोर्ट-6 लखविन्दर सूद ने 40 आरोपियों को साक्ष्य के अभाव में बरी करने का आदेश दिया. 36 साल से कोर्ट में चल रहे इस मामले में अब तक 23 आरोपियों की मौत भी हो चुकी है. 1987 के इस मामले में 93 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया था. जबकि, अन्य 30 लोगों के खिलाफ कोर्ट में सुनवाई जारी रहेगी.

एडीजीसी क्राइम सचिन मोहन ने बताया कि 23 मई 1987 को मलियाना कांड में वादी याकूब अली पुत्र नजीर निवासी मलियाना ने 93 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया था. इसमें 72 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं, 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. थाना टीपी नगर में दर्ज शिकायत में वादी पक्ष ने आरोप लगाया था कि समुदाय विशेष के लोगों को निशाना बनाकर हमला बोला गया था. इसमें आगजनी, मारपीट और खूब गोलियां भी चली थीं.

मामले में वादी सहित 10 ने कोर्ट में गवाही दी थी. लेकिन, अभियोजन आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य पेश करने में सफल नहीं हो पाए, जिसके चलते अदालत ने शनिवार को साक्ष्यों का अवलोकन करने के बाद 40 आरोपियों को बरी करने का आदेश दिया. इनमें कैलाश भारती, कालीचरण, सुनील, प्रदीप, धर्मपाल, विक्रम, तिलकराम, ताराचंद, दयाचंद, प्रकाश, रामजी लाल, गरीबदास, भिकारी, संतराम, महेन्द्र, वीर सिंह, राकेश, जीते, कुन्नू, शशी, नरेन्द्र, कान्ति, त्रिलोक चंद, ओमप्रकाश, कन्हैया, अशोक, रूपचंद, ओमप्रकाश, पूरन, नरेश कुमार, राकेश, केन्द्र प्रकाश, सतीश, लख्मी और विजेन्द्र समेत अन्य 5 लोग शामिल हैं.

वहीं, इस मामले में वादी मो. याकूब, वकील अहमद, अली हसन, इस्लामुददीन पुत्र अब्दुल रसीद, रहीस अहमद, इस्लामुदीन पुत्र अल्ला राजी, मेहताब अली पुत्र अलताफ, मेहताब अली पुत्र अशरफ, मो. शाहिद हसन, फरीद अहमद, मो. जुल्फिकार, डा. वीके शर्मा, एसओ जगवीर सिंह और एसआई गुरूदीप ग्रेवाल ने गवाही दी.

ईटीवी भारत ने मलियाना कांड मामले में बचाव पक्ष के वरिष्ठ अधिवक्ता छोटेलाल से खास बातचीत की. उन्होंने 40 आरोपियों के बरी होने और कोर्ट के निर्णय को एक दम सही ठहराते हुए तमाम बिंदुओं पर चर्चा की. उन्होंने बताया कि बिना पुख्ता साक्ष्यों के यह मामला किसी भी अदालत में स्टैंड नहीं कर सकता.

सीनियर एडवोकेट छोटेलाल बंसल ने कहा कि यह अन्याय के ऊपर न्याय हुआ है. वह कहते हैं कि इस पूरे मामले में देखने में यह आया कि शासन प्रशासन ने पुलिस और पीएसी के दोषियों को बचाने के लिए निर्दोष लोगों को आरोपी बना दिया था. वह बताते हैं कि किस तरह से मलियाना में हुए इस पूरे घटनाक्रम से ठीक 1 दिन पहले हाशिमपुरा में उपद्रवियों ने पुलिस और पीएसी पर हमला बोला था. तब यह मामला काफी गंभीर हो गया था. इसके बाद अगले दिन वहां से महज 7 किलोमीटर की दूरी पर शहर के दूसरी तरफ टीपी नगर थाना क्षेत्र के मलियाना में पीएसी ने नरसंहार किया था. उन्होंने कहा कि हालांकि वह मिश्रित आबादी बाहुल्य क्षेत्र है. लेकिन, एक धर्म विशेष के लोगों पर हमले हुए, जहां लोगों की जानें गईं. घरों में तोड़फोड़, आगजनी और लूट हुई.

इस मामले में वादी की तरफ से मुकदमा भी लिखवाया गया. लेकिन, मुकदमे में उस वक्त पुलिस और पीएसी को घटना का जिम्मेदार बताते हुए दोषी बताया गया था. जबकि, एफआईआर में उनका कहीं जिक्र तक नहीं किया गया. वह बताते हैं कि वोटर लिस्ट का सहारा लेकर 93 लोगों के खिलाफ मनगढ़ंत तरीके से एफआईआर दर्ज की गई थी. जबकि, यह सच नहीं था. उन्होंने बताया कि पैरवी के दौरान कई बार ऐसे तमाम साक्ष्य भी पेश किए थे, जिसमें देखा गया था कि गलत तरीके से वहां के तत्कालीन थाना प्रभारी की तरफ से जो 93 लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखा गया था. उनमें से 10 से ज्यादा लोग तो ऐसे थे, जिनकी कई वर्षों पहले मौत हो चुकी थी. इससे लापरवाही साफ झलकती थी. वह कहते हैं कि यह भी पाया गया कि 1987 में मई में हुई इस घटना से सात से दस साल पहले भी लोगों की मौत हो चुकी थी.

अधिवक्ता छोटेलाल बंसल कहते हैं कि शासन प्रशासन ने मिलकर सरकार के दवाब में आकर यह पूरा मलियाना में हुआ नरसंहार हिंदू वर्सेस मुस्लिम बना दिया. जबकि, यह सच्चाई नहीं थी. वह कहते हैं कि जिन 93 लोगों के खिलाफ पुलिस ने केस बनाया था, उनमें से एक भी व्यक्ति ऐसा नहीं था जिस पर कभी पहले कोई आपराधिक मुकदमा दर्ज हो. इससे भी यह बात स्पष्ट होती है कि यह सब मनगढ़ंत तरीके से मुकदमे दर्ज किए गए थे. उन्होंने कहा कि कुछ तो इस मामले में ऐसे लोगों को दोषी बनाया गया, जो काफी बुजुर्ग भी थे और जिन्हें दोनों वक्त में से एक वक्त की रोटी तक उस वक्त नसीब नहीं होती थी.

उन्होंने कहा कि उनका अपना तजुर्बा है कि इस पूरे मामले में पुख्ता सबूत कुछ भी नहीं हैं. उनका फिर एक बार कहना है कि जो एफआईआर लिखाई गई, वह एंटी डेट एंटी टाइम है. वोटर लिस्ट देखकर यह तैयार की गई थी. वह समझते हैं कि भले ही इसमें समय लगा है. लेकिन, बिना पुख्ता साक्ष्यों के यह मामला किसी भी अदालत में स्टैंड नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि जिस दिन से यह मुकदमा कोर्ट में चल रहा है, एक बार भी कभी बचाव पक्ष गैरहाजिर नहीं रहा मजबूत पैरवी की गई है.

बता दें कि बहुचर्चित 1987 मलियाना कांड के दौरान राजीव गांधी देश के प्रधानमंत्री थे. उन्होंने इस हिंसा में हुई हत्याओं की सीबीआई जांच के आदेश दिए थे. इसके बाद सीबीआई ने 28 जून 1987 को अपनी जांच शुरू की और पूरी जांच के बाद अपनी रिपोर्ट भी सौंप दी थी. कोर्ट में 36 साल से चल रहे इस मामले में अब तक 800 से ज्यादा तारीखें पड़ चुकी हैं.

मलियाना कांड:आज से 36 साल पहले मेरठ के मलियाना में 23 मई 1987 में जबरदस्त हिंसा हुई थी. उस हिंसा में 72 मुस्लिमों की हत्या हुई थी. आरोप लगे थे कि उस वक्त दंगाइयों के साथ पीएसी के कर्मी भी इस हत्याकांड में शामिल थे. 22 मई को जिले के हाशिमपुरा में भड़की आग की चिंगारी ने आपसी सौहार्द को बिगाड़ दिया. इसके बाद 23 मई को हाशिमपुरा से 7 किमी की दूरी पर स्थित मलियाना गांव की हिंसा में 72 मुस्लिमों की हत्या हो गई. दंगे को काबू में करने के लिए पीएसी, पैरामिलिट्री और सेना शहर में तैनात की गई थी.

पीड़ितों का आरोप:दंगे के प्रत्यक्षदर्शी रहे मोहम्मद सलीम ने बताया कि मलियाना में एक खबर फैली कि यहां घर-घर में तलाशी और गिरफ्तारियां होंगी. वो भी सिर्फ मुस्लिम इलाके की. इसके बाद भारी संख्या में पुलिस और पीएसी वहां पहुंची भी थी. मलियाना में एक शराब का ठेका भी था, जिसे युवाओं ने लूट लिया था. उसके बाद नशे में पीएसी के जवानों ने कुछ लोगों के साथ मिलकर इस नरसंहार को अंजाम दिया था.

इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर: मामला हाईकोर्ट भी पहुंचा था. 2022 में सीनियर रिपोर्टर कुर्बान अली ने हाईकोर्ट में पिटीशन फाइल की थी. इलाहाबाद उच्च न्यायालय में दायर याचिका में मांग की गई थी कि हत्याओं में प्रांतीय सशस्त्र पुलिस (पीएसी) की भूमिका की एसआईटी जांच करे और पीड़ितों को मुआवजे मिले. मलियाना में रहने वाले यामीन ने बताया कि उन्होंने इस दंगे में अपने पिता को गंवाया. उन्होंने परिवार के बाकी सदस्यों के साथ एक हरिजन परिवार के घर में शरण ली, तब जाकर किसी तरह जान बच सकी. सीनियर एडवोकेट अलाउद्दीन सिद्दीकी का कहना है कानून पर भरोसा करते-करते लोग अब टूट गए हैं.

ये भी पढ़ेंःकोर्ट ने 31 साल बाद निर्दोष को दिया न्याय, 6 पुलिसकर्मियों को पांच वर्ष की सजा

Last Updated : Apr 2, 2023, 10:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details