दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मजबूरी या दबाव : 19 साल की लड़की ने 67 साल के बुजुर्ग से क्यों की शादी ? - palwal police 19 year old girl

पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने उस मामले में जांच के आदेश दिए हैं, जिसमें 19 साल की एक लड़की ने 67 साल के एक व्यक्ति से शादी के बाद सुरक्षा की मांग की है.

Etv Bharat
कॉन्सेप्ट फोटो

By

Published : Aug 4, 2021, 4:05 PM IST

नई दिल्ली : 19 साल की एक लड़की ने 67 साल के बुजुर्ग से शादी करने के बाद कोर्ट से सुरक्षा की गुहार लगाई है. पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने उनकी याचिका को देखर आश्चर्य जताया. कोर्ट ने पुलिस को इस मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं कि क्या वाकई में इन दोनों की शादी हुई है या नहीं.

अपनी याचिका में उन्होंने कहा कि शादी के बाद परिजनों से उन्हें जान का खतरा है. इसलिए वे पुलिस से सुरक्षा चाहते हैं.

न्यायमूर्ति जसगुरप्रीत सिंह की पीठ के सामने दोनों ने दावा किया कि वे शादीशुदा हैं. हालांकि, कोर्ट ने उनके मामले में आश्चर्य व्यक्त किया. कोर्ट ने कहा कि पहली नजर में यह शादी अजीबो-गरीब लगती है.

कोर्ट ने पूछा कि क्या जिस व्यक्ति ने शादी की है, क्या यह उनकी पहली शादी है, और शादी हुई है तो किन परिस्थितियों में हुई. इसके पीछे की क्या वजह है. क्या किसी दबाव की वजह से शादी की गई है.

पीठ ने कहा कि याचिका को देखकर शक होता है. आशंका है कि दबाव की वजह से शादी हुई हो.

उनकी याचिका पर पक्ष जानने के बाद कोर्ट ने हरियाणा के पलवल एसपी को पूरे मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं. कोर्ट ने लड़की की सुरक्षा के भी आदेश दिए हैं.

कोर्ट ने कहा कि उस व्यक्ति की पृष्ठभूमि की पूरी जांच की जाए. पुलिस को एक सप्ताह का समय दिया गया है.

मामले की अगली सुनवाई 10 अगस्त को है.

ये भी पढ़ें :पूर्व मंत्री की 6 शादियां, पत्नी ने दर्ज कराया तीन तलाक का केस

ABOUT THE AUTHOR

...view details