नई दिल्ली : 19 साल की एक लड़की ने 67 साल के बुजुर्ग से शादी करने के बाद कोर्ट से सुरक्षा की गुहार लगाई है. पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने उनकी याचिका को देखर आश्चर्य जताया. कोर्ट ने पुलिस को इस मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं कि क्या वाकई में इन दोनों की शादी हुई है या नहीं.
अपनी याचिका में उन्होंने कहा कि शादी के बाद परिजनों से उन्हें जान का खतरा है. इसलिए वे पुलिस से सुरक्षा चाहते हैं.
न्यायमूर्ति जसगुरप्रीत सिंह की पीठ के सामने दोनों ने दावा किया कि वे शादीशुदा हैं. हालांकि, कोर्ट ने उनके मामले में आश्चर्य व्यक्त किया. कोर्ट ने कहा कि पहली नजर में यह शादी अजीबो-गरीब लगती है.
कोर्ट ने पूछा कि क्या जिस व्यक्ति ने शादी की है, क्या यह उनकी पहली शादी है, और शादी हुई है तो किन परिस्थितियों में हुई. इसके पीछे की क्या वजह है. क्या किसी दबाव की वजह से शादी की गई है.