दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुजरात : शराब कानून का उल्लंघन करने पर सब इंस्पेक्टर समेत 19 लोग गिरफ्तार - police sub inspector

गुजरात के वलसाड जिले में पुलिस ने छापेमारी कर एक पुलिस सब इंस्पेक्टर और तीन कांस्टेबल सहित 19 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी वलसाड के एसपी राजदीप सिंह जाला ने दी.

19 people including sub inspector arrested
सब इंस्पेक्टर समेत 19 लोग गिरफ्तार

By

Published : Jul 27, 2022, 8:07 PM IST

Updated : Jul 27, 2022, 11:02 PM IST

वलसाड (गुजरात) :गुजरात के वलसाड जिले में शराबबंदी का उल्लंघन करने के आरोप में एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर और तीन कांस्टेबल समेत 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वलसाड पुलिस ने मंगलवार रात ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित एक शराब पार्टी में छापेमारी की और आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिन्हें बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

वलसाड जिले के पुलिस अधीक्षक राजदीप सिंह जाला ने बताया, 'हमें सूचना मिली थी कि वलसाड ग्रामीण थाना क्षेत्र के अतुल इलाके में शराब पार्टी चल रही है. एक टीम ने मौके पर छापा मारा और पुलिस सब इंस्पेक्टर समेत 19 लोगों को गिरफ्तार कर लिया, जिनमें कांस्टेबल भी शामिल थे.' जाला ने कहा कि उन पर निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि पिछले एक महीने में यह तीसरी बड़ी छापेमारी है. पहले छापेमारी में 41 लोगों को गिरफ्तार किया गया था, दूसरे में 28 और अब 19 लोगों को. सनी बावस्कर के जन्मदिन के उपलक्ष्य में शराब पार्टी का आयोजन किया गया था.

शराब कानून के उल्लंघन पर 19 लोग गिरफ्तार

वलसाड ग्रामीण पुलिस स्टेशन अधिकारी ने कहा कि गिरफ्तार किए गए पुलिस कर्मियों में नाना पोंधा पुलिस स्टेशन के पुलिस सब इंस्पेक्टर आर जे गामित, कपराडा पुलिस स्टेशन में कार्यरत कांस्टेबल नितिन भीखाभाई, वलसाड ग्रामीण पुलिस स्टेशन के कांस्टेबल जयेंद्र जेठवा और पुलिस मोटर परिवहन विभाग का ड्राइवर कमलेश शामिल है.

सूरत रेंज के महानिरीक्षक एस पांडियन राजकुमार ने कहा, 'निषेध अधिनियम के तहत गिरफ्तार किए गए चारों के खिलाफ प्रारंभिक विभागीय जांच होगी. जांच रिपोर्ट के आधार पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.' वलसाड पुलिस ने छापेमारी में शराब, 26 मोबाइल, 5 कार और 7 बाइक जब्त की हैं.

ज़हरीली शराब से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 42 हुई, अब तक 15 गिरफ्तार :वहीं गुजरात के बोटाद जिले में कथित तौर पर ज़हरीली शराब पीने से जान गंवाने वाले व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 42 हो गई है. राज्य के एक मंत्री ने बुधवार को यह जानकारी दी. गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने गांधीनगर में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस 10 दिनों में मामले में आरोपपत्र दाखिल करेगी और मामला त्वरित सुनवायी अदालत (फास्ट ट्रैक कोर्ट) में चलेगा.

उन्होंने कहा, गुजरात के बोटाद जिले में दो दिन पहले अत्यधिक विषैले मिथाइल अल्कोहल से युक्त जहरीली शराब के सेवन से अब तक 42 नागरिकों की मौत हो चुकी है. रसायन प्राप्त करने वाले मुख्य आरोपी समेत लोगों को शराब बेचने वाले पंद्रह प्रमुख आरोपी पहले ही गिरफ्तार किये जा चुके हैं. मंगलवार से विभिन्न अस्पतालों में भर्ती नौ लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई. उन्होंने कहा कि भावनगर, बोटाद और अहमदाबाद के अस्पतालों में अब भी करीब 97 लोग भर्ती हैं. संघवी ने कहा, 'पुलिस 10 दिनों में मामले में आरोपपत्र दाखिल करेगी और त्वरित सुनवायी अदालत में मामला चलेगा.' उन्होंने कहा कि सरकार मामले में एक विशेष लोक अभियोजक भी नियुक्त करेगी.

बोटाद और अहमदाबाद पुलिस ने मंगलवार को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302, 328 और 120-बी के तहत लगभग 20 लोगों के खिलाफ तीन प्राथमिकी दर्ज की. मामले के संबंध में अब तक कम से कम 15 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें - पश्चिम बंगाल के हावड़ा में जहरीली शराब पीने से नौ की मौत

Last Updated : Jul 27, 2022, 11:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details