ईटीवी भारत डेस्क:विशेष लव राशिफल में हम जानेंगे कि (Aaj ka love rashifal) आज किन राशियों का प्रेम और दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा. मेष से लेकर मीन तक की राशियों की कैसी होगी लव-लाइफ. किसे मिलेगा पार्टनर का साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. प्रपोज (Daily love horoscope) करने के लिए दिन है बेहतर या करना पड़ेगा वेट. आज का लव राशिफल (Daily love Rashifal) चंद्र राशि (moon sign) पर आधारित है. आइए जानते हैं Love Horoscope 19 August 2022 में आपकी लव-लाइफ से जुड़ी हर बात.
मेष राशि:दिन का आरंभ कुछ इस तरह से होगा कि आप उत्साह से भरपूर रहेंगे. शारीरिक तथा मानसिक स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा. पारिवारिक वातावरण आनंदप्रद रहेगा. फ्रेंड्स और लव-पार्टनर के साथ मेल-मिलाप होगा, परंतु दोपहर के बाद स्वास्थ्य में परिवर्तन हो सकता है. परिजनों, फ्रेंड्स और लव-पार्टनर के साथ किसी बात को लेकर विवाद भी हो सकता है. बातचीत करते समय किसी के साथ उग्रतापूर्ण भाषा का प्रयोग न हो, इसका ध्यान रखें.
जय श्रीकृष्ण:जो व्यक्ति कार्य में निष्क्रियता और निष्क्रियता में कार्य देखता है, वह ...
वृषभ राशि:आज आप किसी बात की दुविधा में रह सकते हैं. सर्दी-खांसी, कफ या बुखार की समस्या हो सकती है. आज बाहर जाकर लोगों से मिलने से बचें. धार्मिक कामों के पीछे भी धन खर्च हो सकता है. दोपहर के बाद लव-लाइफ में आपको अनुकूलता मिल सकती है. काम करने से उत्साह में वृद्धि हो सकती है. फ्रेंड्स और लव-पार्टनर से मिलना होगा.
Weekly Rashifal:विस्तार में जानें राशि अनुसार अपना साप्ताहिक राशिफल
मिथुन राशि:आज आपको फ्रेंड्स और लव-पार्टनर से लाभ होगा. नए मित्र बन सकते हैं. अपेक्षा से अधिक धन लाभ होगा. दोपहर के बाद सावधानीपूर्वक समय गुजारें. धर्म, कर्म करने में अरुचि हो सकती है. इस समय किसी दूसरों के झगड़े में आप ना पड़ें. परिवार की चिंता हो सकती है. जीवनसाथी के साथ आपके संबंध सामान्य बने रहेंगे.
ये भी पढ़ें:फेमस बॉलीवुड के एस्ट्रॉलजर खुराना जी से जाने अपना संपूर्ण राशिफल
कर्क राशि:आप आज शारीरिक तथा मानसिक रूप से व्याकुलता और अस्वस्थता का अनुभव करेंगे. आप ज्यादातर समय आराम करने के बारे में सोच सकते हैं. क्रोध की मात्रा अधिक रहने से फ्रेंड्स और लव-पार्टनर के साथ विवाद भी हो सकता है, परंतु दोपहर के बाद आप की शारीरिक स्थिति में सुधार होगा. परिवार में भी आनंद का वातावरण बना रहेगा.
सिंह राशि:स्वभाव की उग्रता को नियंत्रण में रखना होगा. आज आप आराम करना चाहेंगे. अनावश्यक चिंता हो सकती है. आज फ्रेंड्स, लव-पार्टनर और रिश्तेदारों से भी बहस की आशंका बनी रहेगी. धर्म और आध्यात्मिकता के कारण मानसिक शांति प्राप्त कर सकेंगे. स्वास्थ्य लाभ के लिए योग का सहारा ले सकते हैं.
कन्या राशि:आज आप लव-लाइफ में किसी बात का गहरा विचार करेंगे. ज्योतिष या आध्यात्म के विषय के प्रति आपका ध्यान आकर्षित होगा. आज सोच-समझकर बोलिएगा, जिससे फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट के साथ विवाद न हो. स्वास्थ्य नरम रहेगा. दोपहर के बाद किसी यात्रा पर आप जा सकते हैं. धार्मिक तथा मांगलिक आयोजनों में जाने का कार्यक्रम बनेगा. परिवार के साथ भी समय आनंदपूर्वक गुजरेगा. स्वास्थ्य का बेहद ध्यान रखें.
तुला राशि:आज दिन की शुरुआत आनंद से होगी. नए काम, नए रिश्तों की शुरुआत करने के लिए समय अनुकूल है. हालांकि मन में किसी बात को लेकर चिंता रहेगी. दोपहर के बाद आप वाणी पर नियंत्रण रखें. गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें. नए रिलेशन बन सकते हैं, आपको पूरी तरह सोच-विचारकर आगे बढ़ना चाहिए.
Sun in Leo :छप्पर फाड़ सफलता मिलेगी इन 5 राशियों को, अपनी राशि में आकर सूर्य हुए महाबलवान
वृश्चिक राशि:लोगों के साथ आज आपका व्यवहार अच्छा बना रहेगा. दोपहर के बाद सम्बंधियों, फ्रेंड्स और लव-पार्टनर के साथ कहीं बाहर जाने का कार्यक्रम बन सकता है. हालांकि बाहर खाने-पीने से बचना होगा. स्वास्थ्य को लेकर की गई लापरवाही आगे नुकसान देगी. आज अपने गुस्से को नियंत्रण में रखें. परिवार के साथ दिन अच्छा कटेगा.
धनु राशि:शारीरिक तथा मानसिक स्वास्थ्य का आज विशेष ध्यान रखें. अधिक मेहनत के बाद भी काम में कम सफलता मिलेगी. इससे निराशा के भाव उत्पन्न हो सकते हैं. आज यात्रा को टालना आपके लिए हितकर रहेगा. दोपहर के बाद का समय लव-लाइफ में अनुकूल होगा. शरीर में ताजगी का संचार होगा. परिजनों के साथ भी संबंध अच्छे रहेंगे.
Luck Or Karma :समय से पहले और भाग्य से अधिक कभी किसी को कुछ नही मिलता है, जब तुम्हारी बुद्धि
मकर राशि :आज लव-लाइफ में किसी बात को लेकर ज्यादा इमोशनल ना हो. किसी बात की मानसिक चिंता रहेगी. आज जिद्दी व्यवहार टालना ही हितकर होगा. यात्रा की कोई योजना हो तो अभी उसे टालें. स्वास्थ्य संबंधी कोई पुरानी परेशानी फिर से सामने आ सकती है. ध्यान रखें.
कुंभ राशि:आज आपको नए काम करने की प्रेरणा मिलेगी, लेकिन कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेने से बचें. दोपहर के बाद परिस्थिति में बदलाव आएगा. हालांकि दिन भर किसी बात को लेकर कन्फ्यूजन बना रहेगा. किसी की वाणी और व्यवहार से आपको ठेस लग सकती है. मानसिक चिंता दूर करने के लिए आप आध्यात्मिकता की शरण ले सकते हैं. स्वास्थ्य मध्यम रहेगा.
मीन राशि:आज धन का खर्च अधिक हो जाने से आप चिंता में रह सकते हैं. फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट से मनमुटाव और तनाव हो सकता है. आज आपको वाणी पर नियंत्रण रखने की सलाह दी जाती है. विरोधी आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं. मन में किसी बात को लेकर दुविधा रह सकती है. स्वास्थ्य के मामले में आपको लापरवाही नुकसान पहुंचा सकती है. आज फ्रेंड्स, लव-पार्टनर और रिश्तेदारों की भावना की भी कद्र करें.
इन 5 राशि वालों के भरेंगे खजाने, नई नौकरी और घर में बजेगी शहनाई, देवगुरु बृहस्पति के राशि परिवर्तन से