दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उमेश पाल हत्याकांड में दाखिल की गयी 1857 पन्नों की चार्जशीट, आरोपियों पर एससी एसटी एक्ट भी लगा - Umesh Pal murder accused

उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस की तरफ से सीजेएम कोर्ट में पहली चार्जशीट दाखिल की गई है. साथ ही इस केस में आरोपियों के खिलाफ एससी एसटी एक्ट की धाराएं भी बढ़ा दी हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 26, 2023, 8:34 PM IST

प्रयागराजःउमेश पाल हत्याकांड में पुलिस की तरफ से शुक्रवार को चार्जशीट दाखिल की गई है. 27 फरवरी को पकड़े गए आरोपी सदाकत के खिलाफ पुलिस ने सीजेएम कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है. इसके साथ ही पुलिस ने जांच के दौरान केस में आरोपियों के खिलाफ एससी एसटी एक्ट की धाराएं भी बढ़ा दी हैं. 24 फरवरी को हुए उमेश पाल हत्याकांड में तीन महीने बाद पुलिस की तरफ से आरोप पत्र दाखिल किया गया है.

चार्जशीट की अहम बातें

प्रयागराज में 24 फरवरी की शाम साढ़े पांच बजे उमेश पाल की उसके घर के बाहर गोलियां और बम मारकर हत्या कर दी गयी थी. इस सनसनीखेज वारदात में उमेश पाल के साथ ही मौजूद उसके दो सरकारी सुरक्षाकर्मी भी मारे गए थे. तिहरे हत्याकांड में उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने अतीक अहमद उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन और बेटों के साथ ही भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ समेत अन्य नामजद व अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करवाया था.

आरोपी राकेश कुमार

उमेश पाल हत्याकांड में 27 फरवरी को सदाकत की हुई थी गिरफ्तारी:उमेश पाल मर्डर केस में प्रयागराज पुलिस ने 27 फरवरी को इलाहाबाद युनिवर्सिटी के मुस्लिम हॉस्टल में रहने वाले सदाकत खान को गिरफ्तार किया था. सदाकत के बारे में पुलिस ने बताया था कि हॉस्टल के कमरे में उमेश पाल की हत्या की साजिश का तानाबाना बुना गया था. इसके साथ ही वो वारदात की साजिश रचने वाले आरोपियों के साथ बरेली जेल में अशरफ से मिलने भी गया था. उसका बरेली जेल में मिलने जाने का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था.

आरोपीकैश अहमद

पुलिस की तरफ से दाखिल की गई 1857 पन्नों की चार्जशीटःउमेश पाल हत्याकांड की जांच करने वाली पुलिस टीम ने पहली चार्जशीट दाखिल की है. पुलिस की तरफ से दाखिल की गई ये चार्जशीट 1857 पन्नों की है, जिसमें सदाकत खान के खिलाफ दाखिल आरोप पत्र में बताया गया है कि उसने हत्याकांड में किस तरह से सहयोग किया है. उसके खिलाफ पुलिस को क्या-क्या साक्ष्य हासिल हुए हैं. हॉस्टल के अपने कमरे में सदाकत ने असद के साथ मिलकर किस तरह से इस घटना की साजिश को रचने में सहयोग किया था.

आरोपीमो. अरशद खान

आरोप पत्र में किन धाराओं को लगाया गयाःपुलिस की तरफ से शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी करके सूचना दी गई है. इसमें बताया गया है कि 24 फरवरी को हुए उमेश पाल हत्याकांड में 27 मई को 90 दिन पूरे होने वाले हैं. उससे पहले पुलिस की तरफ से 1857 पन्नों का आरोप पत्र दाखिल किया गया है, जिसमें आरोपियों पर 147/ 148/ 149/ 302/ 307/ 506/34/120बी के साथ ही विस्फोटक पदार्थ एक्ट और 7 सीएलए एक्ट लगाया गया है. इसी के साथ पुलिस ने इस केस में एससी एसटी एक्ट की धाराओं को बढ़ाकर चार्जशीट दाखिल किया गया है.

आरोपीडॉ. अखलाक

9 आरोपियों में से एक के खिलाफ दाखिल हुई चार्जशीटःउमेश पाल हत्याकांड में अब तक पुलिस कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिसमें तिहरे हत्याकांड की साजिश रचने में शामिल होने से लेकर उनकी मदद करने वाले तक शामिल हैं. इसमें अतीक के घर काम करने वाले और उमेश पाल की रेकी करने वाले भी शामिल हैं. साथ ही आरोपियों को भागने में मदद करने और कैश देने वाले भी शामिल हैं. इन सभी की गिरफ्तारी अलग-अलग स्थान और दिनों में हुई है. इस पूरी घटना में सबसे पहले गिरफ्तार किए गए सदाकत खान के खिलाफ पुलिस ने शुक्रवार को कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल कर दिया है. इसके साथ ही पुलिस ने कोर्ट को बताया है कि अन्य आरोपियों के खिलाफ जांच जारी है और उनके खिलाफ साक्ष्य एकत्रित कर जल्द ही कोर्ट में पूरक आरोप पत्र दाखिल किए जाएंगे.

आरोपीमो. सजर

अब तक गिरफ्तार किए गए 9 आरोपीःउमेश पाल हत्याकांड में अब तक पुलिस द्वारा गिरफ्ताकर किए गए 9 आरोपी सदाकत खान, नियाज अहमद, मोहम्मद सजर, अरशद कटरा उर्फ अरशद खान, कैश अहमद, राकेश कुमार उर्फ नाकेश कुमार उर्फ लाला, खान सौलत हनीफ (अतिक के वकील), डॉ. अखलाक अहमद (अतीक के बहनोई) और शाहरुख हैं.

आरोपीनियाज अहमद

कौन है सदाकत खानःसदाकत खान इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के मुस्लिम हॉस्टल में रहता था. उसने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से एलएलबी की पढ़ाई की थी और उसके बाद भी वह मुस्लिम हॉस्टल के एक कमरे में अवैध रूप से रह रहा था. आरोप है कि सदाकत के हॉस्टल के उसी कमरे में उमेश पाल हत्याकांड की प्लानिंग भी की जाती थी. इस तिहरे हत्याकांड में सबसे पहले सदाकत ही पुलिस की गिरफ्त में आया था. इसके बाद उससे मिली जानकारी के बाद ही पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़कर पूरी साजिश का खुलासा कर दिया था. इस हत्याकांड में पकड़े जाने के बाद सदाकत खान और अखिलेश यादव की एक साथ वाली तस्वीर भी सोशल मीडिया में खूब वायरल हुई थी, जिसकी गूंज उस समय यूपी के विधानसभा में भी सुनाई पड़ी थी.

पढ़ेंः उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी अशरफ के साले सद्दाम का वीडियो वायरल, 1 लाख है इमाम घोषित

ABOUT THE AUTHOR

...view details