दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पंजाब में किसानों के प्रदर्शन के कारण 182 ट्रेनें प्रभावित, 350 के खिलाफ एफआईआर दर्ज - 350 के खिलाफ एफआईआर दर्ज

पंजाब के जालंधर में 24 नवंबर को रेलवे ट्रैक पर किसानों के प्रदर्शन के दौरान 182 ट्रेनें प्रभावित हुईं. जिसके बाद रेलवे विभाग की शिकायत में 350 किसानों को आरोपी बनाया गया है. FIR against 350 farmers in punjab, 182 trains affected in Jalandhar.

protesting farmers
प्रदर्शनकारी किसान

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 26, 2023, 8:30 PM IST

Updated : Nov 26, 2023, 8:45 PM IST

जालंधर: जम्मू-दिल्ली नेशनल हाईवे और रेलवे ट्रैक जाम करने वाले किसानों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. 24 नवंबर को गन्ने के रेट में बढ़ोतरी को लेकर किसानों के रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन के दौरान 182 ट्रेनें प्रभावित हुई थीं. रेलवे विभाग की शिकायत में 350 किसानों को आरोपी बनाया गया है.

इसकी पुष्टि जालंधर के आरपीएफ थाना प्रभारी अशोक कुमार ने की है. अशोक कुमार ने बताया कि मामले में आईपीसी की धारा 147 और 174-ए जोड़ी गई है. नामांकित किसानों में बलविंदर सिंह राजू औलख और माझा किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष बलजिंदर सिंह शामिल हैं. फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक 24 नवंबर को एफआईआर नंबर 802 दर्ज की गई है.

गन्ने का रेट बढ़ाने और अन्य मांगों को लेकर किसानों ने नई दिल्ली-जम्मू नेशनल हाईवे को करीब 84 घंटे तक जाम रखा. जिसके चलते हाईवे जाम होने से सैकड़ों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि बंद हाईवे शुक्रवार शाम करीब साढ़े पांच बजे खोल दिया गया. इसके साथ ही 24 घंटे तक ट्रैक बंद रहने से करीब 182 ट्रेनें प्रभावित हुईं. बड़ी संख्या में ट्रेनें रद्द करनी पड़ीं.

23 नवंबर को 142 ट्रेनें प्रभावित: 23 नवंबर को जालंधर कैंट रेलवे स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्रियों को फगवाड़ा और लुधियाना से ट्रेनें पकड़नी पड़ीं. इसके साथ ही अमृतसर के यात्रियों को भी फगवाड़ा और लुधियाना से ट्रेन पकड़नी पड़ी. गुरुवार को करीब 142 ट्रेनें प्रभावित हुईं, जिनमें 130 मेल-एक्सप्रेस और 12 लोकल ट्रेनें शामिल हैं. कुल 63 ट्रेनों का रूट बदला गया है. लुधियाना, जालंधर और अमृतसर आने वाली कुल 51 ट्रेनें रद्द करनी पड़ीं. इसके अलावा लुधियाना, जालंधर और अमृतसर के लिए भी दर्जनों ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं.

ये भी पढ़ें

CM मान की अपील, कहा-धरना देकर लोगों को परेशान न करें, किसानों ने भी दिया सीएम को जवाब

Last Updated : Nov 26, 2023, 8:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details