जालंधर: जम्मू-दिल्ली नेशनल हाईवे और रेलवे ट्रैक जाम करने वाले किसानों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. 24 नवंबर को गन्ने के रेट में बढ़ोतरी को लेकर किसानों के रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन के दौरान 182 ट्रेनें प्रभावित हुई थीं. रेलवे विभाग की शिकायत में 350 किसानों को आरोपी बनाया गया है.
इसकी पुष्टि जालंधर के आरपीएफ थाना प्रभारी अशोक कुमार ने की है. अशोक कुमार ने बताया कि मामले में आईपीसी की धारा 147 और 174-ए जोड़ी गई है. नामांकित किसानों में बलविंदर सिंह राजू औलख और माझा किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष बलजिंदर सिंह शामिल हैं. फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक 24 नवंबर को एफआईआर नंबर 802 दर्ज की गई है.
गन्ने का रेट बढ़ाने और अन्य मांगों को लेकर किसानों ने नई दिल्ली-जम्मू नेशनल हाईवे को करीब 84 घंटे तक जाम रखा. जिसके चलते हाईवे जाम होने से सैकड़ों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि बंद हाईवे शुक्रवार शाम करीब साढ़े पांच बजे खोल दिया गया. इसके साथ ही 24 घंटे तक ट्रैक बंद रहने से करीब 182 ट्रेनें प्रभावित हुईं. बड़ी संख्या में ट्रेनें रद्द करनी पड़ीं.