दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Sanjeev Jeeva Murder Case : जब जौनपुर में 18 वर्ष पहले 'जीवा' का हुआ था एनकाउंटर, फिर क्या हुआ जानिए - जौनपुर पुलिस

जौनपुर में 18 वर्ष पहले संजीव माहेश्वरी जीवा के नाम पर पुलिस ने दो बदमाशों को ढेर कर दिया था. बाद में यह मामला कैसे खुला चलिए आगे जानते हैं.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Jun 9, 2023, 3:50 PM IST

Updated : Jun 9, 2023, 6:03 PM IST

जौनपुर: लखनऊ के सिविल न्यायालय परिसर में गैंगस्टर संजीव जीवा की हत्या के बाद यूपी पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है. आपको बता दें कि 18 साल पहले भी यूपी पुलिस की एक बड़ी लापरवाही सामने आई थी. दरअसल, जौनपुर में 18 साल पहले पुलिस ने एक एनकाउंटर में जीवा के नाम पर पुलिस ने दो बदमाशों का एनकाउंटर कर दिया था. काफी समय तक जीवा के मारे जाने की चर्चा रही. हालांकि बाद में पूरा मामला सामने आया कि मरने वाला जीवा नहीं बल्कि कोई और बदमाश है.

जनपद के बदलापुर में सन् 26 जुलाई 2005 में एक तेज रफ्तार कार पुलिस बैरिकेडिंग तोड़कर आगे निकल गई. तत्कालीन जौनपुर एसपी अभय कुमार प्रसाद ने खुद मोर्चा संभाला. कार में सवार बदमाश पुलिस पर गोलियां चला रहे थे. यह सूचना पुलिस हेडक्वार्टर को दी गई. जौनपुर में पॉलिटेक्निक चौराहे पर बदमाशों को रोकने का प्रयास किया गया. बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने चारों ओर से बदमाशों को घेरा तो वे फायरिंग करते हुए जौनपुर वाराणसी राजमार्ग पर स्थित हौज गांव से जफराबाद कस्बे की तरफ निकल गए.

नगर पंचायत के मोहल्ला नासही में शाहबंदगी दरगाह के पास कार खड़ी कर चार बदमाश दो-दो की संख्या में अलग-अलग दिशा में भागे. दो बदमाश नासही मोहल्ले से गुजरते हुए शाहबाडे़पुर गांव के पास पहुंचे. जफराबाद कस्बे में अचानक पुलिस फोर्स की तादाद बढ़ गई. पुलिस ने दो बदमाशों को घेर लिया. खुद को घिरा देख बदमाशों ने लौटू राम यादव के घर में उनकी पुत्री चंदा देवी को पिस्टल के दम पर घर के अंदर अगवा दरवाजा बंद कर लिया. पुलिस ने घर घेर लिया.

बदमाशों ने पुलिस से चले जाने को कहा. अंत में पुलिस ने सुरक्षित चंदा को घर से निकाल लिया और दोनों बदमाश मुठभेड़ में मारे गए. पुलिस अधीक्षक तथा अन्य अधिकारियों ने मारे गए बदमाशों की पहचान विजय बहादुर सिंह निवासी मलिहाबाद तथा दूसरे की पहचान संजीव माहेश्वरी जीवा के नाम पर की थी. घटनास्थल से पुलिस ने एक पिस्टल 45 बोर व एक रिवाल्वर 32 बोर बरामद की थी. तत्कालीन एसपी ने प्रेस वार्ता कर बकायदा इसकी घोषणा की थी. कई वर्षों तक पुलिस जीवा का नाम बताती रही. बाद में पता चला कि मरने वाला बदमाश जीवा नहीं बल्कि कोई और है. दूसरे बदमाश की पहचान आज तक नहीं हो सकी है. इसके बाद पुलिस ने यह फाइल बंद कर दी.

इस बारे में जब एसपी जौनपुर डॉक्टर अजय पाल शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच कराकर पूरी तस्दीक की जाएगी. अज्ञात बदमाश के बारे में पता लगाया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले में राजा भैया के पिता की एंट्री, मुख्य पैरोकार बनने का किया ऐलान

Last Updated : Jun 9, 2023, 6:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details