महराजगंज:उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले से एक हैरान कर देनेवाला वीडियो सामने आया है. दरअसल, निचलौल कस्बे में पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. तभी सड़क पर जा रहे ऑटो रिक्शा को पुलिस ने रुकवाया तो उसमें सवार लोगों को देखने के बाद पुलिस दंग रह गई. ऑटो रिक्शा में चालक सहित 18 लोग सवार थे. पुलिस ने जब एक-एक गिनती करके सभी लोगों को उतारा तो सवारी 17 और ड्राइवर को लेकर यह संख्या 18 निकली, जिसके बाद सीओ ने चालक को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया और ऑटो रिक्शे का चालान कर दिया.
1, 2, 3...नहीं, ऑटो में बैठे थे कुल 18 लोग, नजारा देख दंग रह गई यूपी पुलिस - ऑटो में 18 लोग सवार
उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक ऑटो की चेकिंग के दौरान एक-एक कर 18 सवारियां निकलीं तो पुलिस के होश उड़ गए. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
पुलिस ने गिनती की तो चालक सहित 18 लोग ऑटो से निकले. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए ऑटो का चालन कर दिया है. जब पुलिस ऑटो से लोगों को उतार रही थी, उसी दौरान किसी ने इस मामले का वीडियो मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फिलहाल, इलाके के लोग चर्चा कर रहे हैं कि आखिर एक ऑटो रिक्शा में 18 लोगों को किस तरह बिठाया गया होगा. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
इसे भी पढे़ं-Video: ऑटो में सवार थे 27 लोग, पुलिस वाले हैरान