श्रीकाकुलम:आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में कुत्तों के हमले में 18 महीने की बच्ची की मौत हो गयी है. कुत्तों ने बच्ची पर हमला उस वक्त किया जब उसकी मां किसी काम से बाहर गई थी और बच्ची घर में अकेले खेल रही थी. जब मां घर लौटी तो उसके मौके पर बेटी नहीं मिली. उसने तुरंत ही अपने पड़ोस में जाकर बच्ची की के बारे में पता किया लेकिन कुछ पता नहीं चला. इस बीच जब वह अपने बच्चे को खोज रही थी तो उसने बच्ची के रोने की आवाज सुनी. उनसे मौके पार जाकर देखा कि कुत्तों ने बच्चों की बुरी तरह घायल कर दिया था.
यह घटना श्रीकाकुलम जिले के जी सिगदम मंडल के मेट्टावलसा में हुई है. बच्ची का नाम सात्विका था, जो रामबाबू और रामलक्ष्मी की दूसरी बेटी थी. शुक्रवार शाम करीब छह बजे बच्ची बिस्तर पर खेल रही थी. माता-पिता अपने-अपने कार्यों में लगे हुए थे, तभी, आवारा कुत्तों ने बच्ची पर हमला कर दिया. कुत्ते बच्ची को मुंह में दबाकर पास के बगीचे में ले गए. इस पर माता-पिता का ध्यान नहीं गया.