श्रीनगर:श्रीनगर स्थित एक अनाथालय पर कार्रवाई हुई है. बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) के अनुसार श्रीनगर स्थित अनाथालय से कम से कम 18 बच्चे लापता हैं. श्रीनगर के उप मंडल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) ने बिना लाइसेंस के संचालन के लिए शुक्रवार को उनके परिसर को सील कर दिया है.
बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) श्रीनगर की अध्यक्ष डॉ. खैर-उन-निसा ने कहा कि समिति ने पहले श्रीनगर के बेमिना के नुंद्रेशी कॉलोनी में स्थित अल-मिस्कीन यतीम ट्रस्ट का कई दौरा किया था और उन्हें किशोर न्याय अधिनियम (जेजेए) के तहत पंजीकृत होने के लिए कहा था.
अल-मिस्कीन यतीम ट्रस्ट ने एक महीने का समय मांगा, लेकिन इतने समय के बाद भी, ट्रस्ट के प्रमुख पंजीकरण प्रदान करने में विफल रहे और बुनियादी ढांचे को उन्नत करने में भी विफल रहे.