दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु : सरकारी ठेकेदार के घर मिली 170 करोड़ की अघोषित संपत्ति, तीन करोड़ जब्त - तमिलनाडु में आयकर विभाग ने मदुरै जिले में छापा मारा

तमिलनाडु में आयकर विभाग ने मदुरै जिले के सचिव महेंद्रन के भाई वेटरी की कंपनियों पर छापा मारा है. जिसमें बेहिसाब संपत्ति मिली है. अंदेशा जताया जा रहा है कि इसका उपयोग चुनावों के दौरान किया जाना था.

crore
crore

By

Published : Mar 4, 2021, 10:29 PM IST

चेन्नई :आईटी ने एक थिएटर, एक कंस्ट्रक्शन कंपनी और पेट्रोल पंप के 12 स्थानों पर दो दिनों तक छापेमारी की है. जिसमें मदुरै जिले के उसिलामपट्टी के एक सरकारी ठेकेदार वेत्री का स्वामित्व है. उसके बारे में खुफिया जानकारी के आधार पर यह छापेमारी की गई.

यह भी पढ़ें-रसोई गैस पर टैक्स ने बनाया विश्व रिकाॅर्ड, एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में लगी आग

अंदेशा है कि यह पैसा चुनाव के दौरान वितरित किए जाने के लिए रखा गया था. वेटरी की अन्य कंपनियों पर खोज की गई है, तो उन्हें तीन करोड़ की बेहिसाब नकदी मिली है. इसके अलावा पता चला कि वे मुनाफे के कारोबार का मात्र 2% से भी कम है. जबकि वास्तविक खातों में लाभ 20% से अधिक था. छापेमारी के परिणामस्वरूप 170 करोड़ रुपये मिले, जिसमें से 3 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details