मैसुरु:कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी इंसान की शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से परीक्षा ले रहा है. हालांकि, सकारात्मक रहने पर इस महामारी से निजात भी मिल रही है. ऐसा ही कुछ हुआ मैसुरु के बडागलपुरा गांव में रहने वाले संयुक्त परिवार के 17 सदस्यों के साथ. इन सभी लोगों ने कोरोना जांच में पॉजिटिव पाए जाने के बावजूद अपना आत्मविश्वास डिगने नहीं दिया और पूरी तरह स्वस्थ हुए.
दरअसल, मैसुरु के सरगुरु तालुक के बडागलपुरा गांव में रहने वाले 17 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया, तो शुरू में उन्हें भी डर लगा. हालांकि, इन लोगों के आत्मविश्वास ने उन्हें कोरोना से उबरने में मदद की.
लिंगराज गौदर (किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष बी नागेंद्र के भाई) पिछले महीने की 24 तारीख को कोरोना संक्रमित पाए गए. बाद में घर के 16 अन्य लोग भी कोरोना संक्रमित हो गए.