जम्मू :जम्मू कश्मीर केराजौरी जिले में एक बस के पलट जाने से 17 यात्री घायल हो गए. हादसा राजौरी जिले के मंजाकोट ब्लॉक के तारकुंडी गांव के पास हुआ. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है.
जम्मू कश्मीर : राजौरी बस पलटने से 17 लोग घायल - राजौरी में बस पलटी
जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में एक बस के पलट जाने से 17 लोग घायल हो गए. हादसा राजौरी जिले के मंजाकोट ब्लॉक के तारकुंडी गांव के पास हुआ.
बताया जा रहा है कि वे लोग शादी में शामिल होने के लिए जा रहे थे. हादसा सोमवार सुबह उस समय हुआ जब बस तारकुंडी एलओसी रोड पर चल रही थी और अनियंत्रित होकर पलट गई. अधिकारियों ने बताया कि हादसे में 17 लोग घायल हुए हैं. इनमें से चार को गंभीर चोटें आई हैं। दुर्घटना के तुरंत बाद, रोमियो फोर्स के तत्वाधान में राष्ट्रीय राइफल्स कैंप की सेना की टीमों ने बचाव अभियान शुरू किया. सभी घायलों को जीएमसी अस्पताल राजोरी दाखिल कराया गया है.
ये भी पढ़ें - उत्तर प्रदेश में 40 स्कूली बच्चों से भरी बस पलटी, कई बच्चे चोटिल